Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड जिला संस्था बरेली के तत्वधान से 26 जनवरी 2023 को ध्वजारोहण ,रूट मार्च,संस्कृतिक कार्यक्रम किया गया

whatsapp    

बरेली- उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड जिला संस्था बरेली के तत्वधान से 26 जनवरी 2023 को स्काउट भवन बरेली पर मुख्य अतिथि श्री हरी लाल शर्मा सदस्य राष्ट्रीय परिषद द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके उपरान्त साँस्कृतिक 
कार्यक्रम ,देश भक्ति गीत इत्यादि के साथ राष्ट्रीय पर्व के महत्व पर चर्चा की गयी।
बरेली कॉलेज बरेली से स्काउट गाइड रूटमार्च को डॉ हरिओम मिश्र जिला मुख्यायुक्त के द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया तथा डॉ शरदकांत शर्मा जिला स्काउट कमिश्नर द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।


इस अवसर पर विशप मंडल इण्टर कॉलेज, राजकीय इण्टर कॉलेज, तिलक इण्टर कॉलेज, एफ.आर. इस्लामिया इण्टर कॉलेज, श्री विष्णु इण्टर कॉलेज , मौलाना आजाद इण्टर कॉलेज, जगन्नाथ प्रसाद मनोहर लाल स्वतंत्र स्काउट दल, शांति एकता रोवर क्रू , राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज,राम भरोसे लाल कन्या इण्टर कॉलेज, जवाहर मैमोरियल कन्या इण्टर कॉलेज, इस्लामिया गर्ल्स इण्टर कॉलेज, महावीर प्रसाद कन्या इण्टर कॉलेज इत्यादि के स्काउट- गाइड , एन.सी.सी., रेडक्रास, एवं विभिन्न विद्यालयों की झांकियो द्वारा प्रतिभाग किया गया।


राजकीय इण्टर कॉलेज बरेली में प्रतिभागियों विद्यालयों को जिला विद्यालय निरीक्षक श्री सोमारू प्रधान जी द्वारा संबोधित किया गया तथा पुरस्कार वितरण किया गया।


कार्यक्रम में जिला सचिव जगमोहन सिंह, जिला कमिश्नर गाइड अनु पाराशरी, आर. के. शाक्य, संदीप इन्दवार, छोटे लाल, सुशील शर्मा, आरिफ फारुकी, रईस अहमद, सवीहा सुल्ताना, श्वेता शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।


कार्यक्रम का संचालन डॉ पुष्पाकांत शर्मा जिला ट्रेनिंग कमिश्नर स्काउट तथा गौरव पाठक जिला संगठन कमिश्नर स्काउट द्वारा किया गया।

whatsapp whatsapp