Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

बरेली कॉलेज के अस्थाई कर्मियों ने मीटिंग कर प्राचार्य से मुलाकात कर मांगा जबाब

प्राचार्य ने कहा अभी सचिव से नहीं हुई मुलाकात 2 जून तक और दें हमें समय

whatsapp    

बरेली- आज बरेली कॉलेज के अस्थायी कर्मियों ने शरद कृष्ण मुनीम की अध्यक्षता में एक बैठक पुस्तकालय  हाल में करने के बाद तय किया कि प्राचार्य द्वारा 31 को  सचिव से बात कर जवाब देने को कहा गया था और आज  हमारी सेवा भी समाप्त हो रही है इसलिए सेवा  विस्तार और  हढ़ताल की अवधि के वेतन को  मिलकर जवाब लिया जाए,


मीटिंग के बाद कर्मचारी  हरीश मौर्य और शरद कृष्ण मुनीम के नेतृत्व  में प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश राय  से मिलने पहुंचे , प्राचार्य उस समय  बीएड  विभाग में थे सूचना पर आए प्राचार्य  ने कहा कि अभी मैं  सचिव से मुलाकात नहीं कर पाया क्योंकि मैं घर चला गया  था और अब सचिव प्रबन्ध फिर बाहर हैं , 2 जून को बात कर आपको जवाब दूंगा और समय दे दीजिए , तभी कर्मचारियों ने पूछा कि  हस्ताक्षर करें या नहीं ,   प्राचार्य ने इस पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया, कर्मचारी नेताओं ने बताया कि कल 10 बजे से प्राचार्य कार्यालय पर सभी अस्थायी  कर्मचारी धरना प्रदर्शन करेंगे ,  और 2 जून तक सेवा विस्तार  एवम अन्य   मांगों पर जवाब नहीं मिला तो फिर ताला बन्दी तय है, हरीश मौर्य ने कहा कि हमारी भी मजबूरी है हम और क्या करें, शरद कृष्ण मुनीम ने कहा कि हर कीमत पर अपनी मांगों को मनवाने को हम तैयार हैं , प्राचार्य से मिलने वालों में राजीव  कुमार , संजीव पटेल, चन्द्र प्रकाश अग्निहोत्री, कुलदीप, रमेश गंगवार, राजकुमार,  राजाराम , दोदराम , मुकेश यादव, सुनील कुमार, भगवानदास , बच्ची देवी, देवबती आदि कर्मचारी मौजूद  रहे।

whatsapp whatsapp