इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से वृद्धाश्रम में दीपदान और मिष्ठान वितरित किया गया
चरन सिंह (टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी, संवाददाता)
बरेली।
आईटीबीपी बुखारा मोड़ स्थित वृद्धाश्रम में इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से दीपावली उत्सव को लेकर चार्टर प्रेसिडेंट डॉक्टर मधु गुप्ता, आर के गुप्ता, रामा गुप्ता, पार्थ, ईशान, आयुष द्वारा अपने परिवार से दूर रह रहे वृद्धजनों को दीपक तथा मिठाई वितरित किये गए।
इस अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की चार्टर प्रेसिडेंट डॉ मधु गुप्ता द्वारा बताया गया कि दीपावली दीपों का त्योहार होता है, इस दिन हर मन प्रसन्न होता है एवं हर घर रोशन होता है।
इस दिन लोग मिठाई खाते एवं बांटते हैं इस दिन अयोध्या नरेश प्रभु श्री राम चौदह वर्ष का बनवास पूराकर अपने घर अयोध्या वापस आए थे जिसकी खुशी अयोध्या वासियों ने मिठाई बांटकर एवं दीप जलाकर मनाई थी यह दिन हर व्यक्ति एवं वर्ग के लिए एक हर्ष और उल्लास का एहसास करता है एवं हर मन दीपों की जगमगाहट के साथ जगमगा उठता है यद्यपि हर इंसान बच्चों एवं बुजुर्गों का ये त्योहार होता है लेकिन कुछ बुजुर्ग माताएं एवं पिता अपने परिवार द्वारा अलग हो जाते है असहाय होकर
वृद्धाश्रम में निवास करते है जहां ना तो उनके बच्चे साथ होते है एवं ना ही अपने लोग जो की इन बूढ़े मां बाप को बहुत ही दुखित करने वाला परिदृश्य होता है तो उनके इस मोड पर इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस ने उन्हें हर प्रकार की खुशियां एवं हर्ष और उल्लास को बांटा दीप दान करके एवं मिठाई तथा ख़ील और बतासे देकर एवं ये वादा देते हुए कि हमारे रहते आपकी दीपावली जरूर जगमग होगी एवं खुशियां भी होंगी एवं हमारे होते आपको अपने बच्चों की कमी कभी महसूस होगी इस अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से ब्रधाश्रम में उपस्थित लगभग 70 से 80 बुजुर्गों में खीलें खिलौने तथा दीपक एवं मिठाई
का वितरण किया गया एवं बताया कि दीपावली से कोई भी वंचित न रह जाए इस अवसर पर वृद्धाश्रम में 501 दिए जलाकर आश्रम को रोशन किया गया। दीपावली के शुभ अवसर पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने आतिशबाजी का आनंद लिया तथा स्वादिष्ट व्यंजन रसगुल्ला समोसा नमकीन बिस्किट तथा फलों का आनंद लिया एवं सबसे सुंदर बात ये रही कि इस कार्यक्रम ने बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान ला दी "बुजुर्गों की स्मृतियां हमारी सबसे बड़ी धरोहर होती हैं" यदि हमारे बुजुर्ग खुश हैं तो हम सब भी उन्हे खुश देखकर खुश हो जाते है। इस अवसर पर वृद्धाश्रम के रचनानंद एवं समस्त स्टाफ को विशेष धन्यवाद दिया गया जिनके रहते हुए ये सब संभव हो सका।
इस अवसर पर हिरदेश कुमार मनमोहन सिंह बंदना चौहान एवं श्रवण कुमार के साथ इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से डॉक्टर ममता गुप्ता डॉक्टर ममता शर्मा डॉक्टर कविता पांडे डॉक्टर संध्या शुक्ला डॉक्टर वैशाली अग्रवाल डॉक्टर मेधा कंचन मनीष आदि का विशेष सहयोग रहा।