Monday, 14-04-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

मानसिक अवसाद झेल रही महिला शिक्षामित्र की हार्टअटैक से मौत, परिवार सदमे में

whatsapp    

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बल्लाकोठा की महिला शिक्षामित्र मोरकली की गुरुवार की देर रात हार्टअटैक से मौत हो गई। प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने बताया कि सरकार और न्यायालय से मिली हार के कारण काफी समय से मानसिक अवसाद के चल रही थी। उनका समायोजन ब्लॉक फतेहगंज पश्चिमी के प्राथमिक विद्यालय शाही द्वितीय में हुआ था। जो उनके घर से लगभग 25 किलोमीटर दूर था। उसके बाद मूल विद्यालय वापसी की योजना मे ब्लॉक के ही प्राथमिक विद्यालय बल्लाकोठा मे तैनाती मिल गई। मृतिका के पति संतोष बाबू गंगवार ने बताया कि समायोजन निरस्त के बाद से ही अवसाद मे रहने लगी थी। जिससे हार्ट की बीमारी हो गई। पिछले पांच वर्षों से उसी का इलाज चल रहा था। गुरुवार कि देर रात हार्ट अटैक पड़ गया। जिससे उनकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि मृतिका के परिवार मे बूढ़े सास ससुर और एक छोटी बच्ची आराध्या जिसकी उम्र 8 वर्ष है। उनके अंतिम संस्कार मे ब्लॉक अध्यक्ष सत्त्यम गंगवार, चरन सिंह, सूरज मौर्य, गौरव पाठक, कमल देव, हिमांशु सक्सेना, गिरजा शंकर, कृपाल यादव, अमरपाल, श्रीकांत गंगवार, भानु प्रताप, धर्मेन्द्र गंगवार, उवैस, योगेश गंगवार, अखिलेश गंगवार, प्रमोद रस्तोगी, हरीश गुप्ता, गौरव गंगवार, अनोखे लाल, सुरेंद्र गंगवार, विनोद सिंह आदि शिक्षा मित्र के अलावा सुरेश बाबू गंगवार, दिग्विजय गंगवार, अनिल गंगवार, शंकर लाल गंगवार, अखिलेश गंगवार उपस्थित रहे।

whatsapp whatsapp