Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

पांचवी बरेली ताइक्वांडो कप में बरेली ताइक्वांडो स्कूल का प्रथम स्थान रहा

बेसिक के बच्चो ने दिखाया अपना दमखम

whatsapp    

सूरज मौर्या टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी संवाददाता

बरेली - 26 नवंबर 2023 को बरेली स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में पांचवां बरेली ताइक्वांडो कप  का आयोजन   दिल्ली पब्लिक  स्कूल में सम्पन हुई।

प्रतियोगिता में लगभग 500 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग लिया। जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग के  विकासखंड विधि चैनपुर के प्राथमिक विद्यालय डोहरा और उच्च प्राथमिक विद्यालय डोहरा के छात्रों ने प्रतिभाग किया।

बेसिक शिक्षा विभाग के खेल अनुदेशक भानु प्रताप सिंह जो की बेसिक शिक्षा विभाग के छात्रों को अपने क्लब में निशुल्क प्रशिक्षण देते हैं

अभी तक भानु प्रताप सिंह बेसिक शिक्षा विभाग बरेली को ताइक्वांडो खेल में जनपद स्तरीय, राज्य स्तरीय और राष्टीय स्तरीय खिलाड़ी दे चुके हैं।


बेसिक शिक्षा विभाग के उच्च प्राथमिक विद्यालय प्राथमिक विद्यालय डोहरा विकासखंड बिथरी चैनपुर से  काजल, मनु, सुमित, बंटू, कारण,अंशु बाबू, राजन ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया और समीक्षा आदित्य अंशु ने रजत पदक पर कब्जा किया

बरेली ताइक्वांडो स्कूल ( क्लब) के दक्ष प्रताप सिंह , सांची सिंह, दिव्यांशी सिंह , श्रेष्ठ शर्मा, श्रुति शर्मा, ताबेश कुमार ,अक्षय शर्मा, अभिनव , अदिति सौरभ गार्गी पायल ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया और सृष्टि अन्य ताबिश कुमार बजेश कुमार प्राची प्राची कल्पना आदि ने रजत  पदक प्राप्त किया

इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने विजेता बच्चों को पुरुष्कृत किया और बेसिक के बच्चो के कौशल पर हर्ष जताया और बताया खेल हमारे जीवन का मुख्य अंग होना चाहिये इससे बच्चो मै नेतृत्व करने की क्षमता का विकास होता है और शरीर स्वस्थ रहता है । साथ ही बेसिक के बच्चो का मनोबल बनाये रखने के लिए हर सम्भव सहायता करने का आश्वाशन और सुभासीश दिया इस अवसर पर  खंड शिक्षा अधिकारी बिथरी चैनपुर अवनीश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी भुता भानु शंकर गंगवार  उच्च प्राथमिक विद्यालय दोहरा की हेड नुजहत परवीन भी इस मौक़े पर मौजूद रहे और बच्चो के मंगल भविष्य की कामना की।

whatsapp whatsapp