Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगा फॉर ह्यूमैनिटी थीम के अंतर्गत बारादरी प्रभाग सिविल डिफ़ेंस का योगाभ्यास

whatsapp    

बरेली - सुभाष चौधरी सिटी संवाददाता, 21 जून 2022 अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नागरिक सुरक्षा कोर के उप नियन्त्रक राकेश कुमार मिश्र के निर्देशानुसार "योगा फॉर ह्यूमैनिटी" थीम के अंतर्गत बरादरी-प्रभाग सिविल डिफ़ेंस बरेली के तत्वावधान में प्रातः 07:30 बजे विक्रांत होटल पीलीभीत बाई पास रोड के लॉन में प्रभागीय वार्डेन रंजीत वशिष्ठ की अध्यक्षता में योगाभ्यास का आयोजन किया गया, मुख्य अतिथि विक्रान्त होटल के स्वामी विक्रांत पटेल, सहायक उप नियन्त्रक प्रमोद डागर रहे एंव डिप्टी चीफ़ वार्डेन दिनेश कटियार विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद रहे। 

      एक्सपर्ट एंव निपुण योगा ट्रेनर पोस्ट वार्डेन देवेंद्र कुमार शर्मा द्वारा योगाभ्यास कराया गया तथा कई महत्वपूर्ण योगा विधियों से वार्डन्स को अवगत कराया। सहायक उप नियन्त्रक प्रमोद डागर द्वारा योगा के महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा डिप्टी चीफ़ वार्डेन दिनेश कटियार ने कहा कि योग से मनुष्य स्वस्थ रहता है और फिट रहकर वो लंबे जीवन को प्राप्त कर सकता है।


      डिवीज़नल वार्डेन रंजीत वशिष्ठ ने सभी का आभार प्रकट किया। पो.वा. विजय बाबू गुप्ता द्वारा पेय पदार्थ वितरित किया गया।

      इस अवसर पर उपरोक्त्त के अतिरिक्त स्टाफ़ ऑफ़िसर मो.कलीम हैदर सैफ़ी, स्टाफ़ ऑफ़िसर संजय पाठक, दुर्घटना नियंत्रण अधिकारी ताहिर कमाल, कु. गीता दोहरे, प्रमोद कुमार पन्त, पोस्ट वॉर्डन्स गिरीश कुमार साहनी, विजय बाबू गुप्ता, विकास अग्रवाल डिप्टी पो. वॉर्डन्स मो. सलीम खान, सूरजपाल सिंह, महेश कुमार, सेक्टर वॉर्डन्स अंशु कपूर, मोहम्मद अहमद, ब्रजेश कुमार, संजीव कुमार शर्मा, संजय कुमार, सुबूर क़ादरी, नदीम अख़्तर, श्रीमती तृप्ति गुप्ता, मिथलेश गुप्ता, आरती गुप्ता, अंजू, अनुज वर्मा, विवेक मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

whatsapp whatsapp