Saturday, 12-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

विश्व साइकिल दिवस पर 21वीं एनसीसी वाहिनी के कैडेटों ने निकाली साइकिल रैली।

समाज सेवा एवं सामुदायिक विकास हेतु किया जन जागरण

whatsapp    

बरेली- सुभाष चौधरी सिटी संवाददाता, 21वीं वाहिनी के एनसीसी कैडेटों ने समाज सेवा एवं सामुदायिक विकास कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व साइकिल दिवस पर शुक्रवार को एक साईकिल रैली निकालकर जनजागरण किया। वाहिनी के कमांडिंग आफिसर कर्नल अमन नेगी ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया।


रैली से पूर्व वाहिनी के एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल सुधांशु दीक्षित (एस एम) ने सभी कैडेटों को विश्व साइकिल दिवस के साथ-साथ समाज सेवा एवं सामुदायिक विकास के बारे में विस्तार से बताया।

साइकिल रैली प्रातः 6:30 बजे बरेली कॉलेज के पूर्वी गेट से प्रारंभ होकर कंपनी बाग, सर्किट हाउस चौराहा, हेड पोस्ट ऑफिस, रानी लक्ष्मीबाई चौक, बी आई बाजार, मिलिट्री हॉस्पिटल होते हुए बरेली कॉलेज के पूर्वी गेट पर समाप्त हुई। एनसीसी की इस साइकिल रैली में बरेली कॉलेज, इस्लामियां इंटर कॉलेज, मनोहर भूषण इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज एवं तिलक इंटर कॉलेज के कुल 75 कैडेटों ने प्रतिभाग किया साइकिल रैली के दौरान यातायात पुलिस इंस्पेक्टर आरपी सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।


 रैली में मुख्य रूप से सूबेदार मेजर आनंद सिंह, लेफ्टिनेंट मुशाहिद रजा, अपिल कुमार त्यागी, सूबेदार सुनील छेत्री, हवलदार सुभाष यादव एवं हवलदार अरुण यादव आदि रहे।

whatsapp whatsapp