Skip to content
टाइमलाइन न्यूज़ (हिन्दी) के लिए बरेली से चरन सिंह की रिपोर्ट
बरेली। अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीबीगंज में विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के उपलक्ष्य पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एडी हेल्थ डॉक्टर साधना अग्रवाल, डिविजनल प्रोग्राम मैनेजर शाहिद हुसैन, मंडलीय अर्बन हेल्थ कंसल्टेंट डॉक्टर गंगा शरण, मंडलीय फैमिली प्लानिंग मैनेजर नीतेश कुमार एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा बताया गया कि विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाने का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को जनसंख्या नियंत्रण के विषय में जागरूक करना है एवं परिवार नियोजन की विभिन्न सामग्री के बारे में जानकारी प्रदान करना है। क्योंकि आज के दौर में एक सुखी जीवन बिताने एवं विकसित परिवार के लिए छोटा परिवार का होना बहुत ही जरूरी है ताकि समग्र परिवार का विकास किया जा सके।
इस अवसर पर एडी हेल्थ डॉक्टर साधना अग्रवाल द्वारा नव विवाहित जोड़ों को शगुन किट देकर उन्हें परिवार नियोजन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कराई गई। इसी क्रम में विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से इंटर स्कूल चित्रलेखन प्रतियोगिता भी करवाई गई। जिसमें इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की चार्टर प्रेसिडेंट डॉक्टर मधु गुप्ता की तरफ से समीक्षा को प्रथम एवं तन्वी को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से अफ़्ज़ा, अनीता, सुनीता, वैशाली, सुरभि पाठक, कमलेश वैश्य, ज्योति, ललिता के साथ अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीबीगंज के हिरदेश कुमार, मनमोहन सिंह, सरिता कुमारी, रजनी, मनु राजपूत, एवं समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।