Skip to content
बरेली श- श्री बांके बिहारी मंदिर राजेंद्र नगर बरेली में श्री राधा रानी छप्पन भोग परिवार द्वारा 56 भोग एवं भजन संध्या श्री रामायण मंडल बरेली एवं आशीर्वचन श्री संजीव गौड़ द्वारा दिए गए, महाराज ने बताया अपने धर्म को जानिए कहा बिन सत्संग विवेक ना होई, इसलिए मन अपने को कथा और भगवान भजन में लगा। रामायण मंडल द्वारा आए कलाकारों ने अपने भजनों से सभी भक्तों को भाव विभोर कर दिया l सभी भक्त उनके भजनों को सुनकर नृत्य करने लगे l

श्री राधा रानी छप्पन भोग परिवार में आए हुए श्री दिनेश कुमार तनेजा, भजन गायक जगदीश भाटिया, दीपक भाटिया , दीपक अरोड़ा, होशियार सिंह, संजय गर्ग, राजीव भसीन, राकेश खन्ना, वैभव गुप्ता,एवं महिला मंडल में चंद्रा तनेजा, गीता भाटिया ,सीमा गुलाटी ,ज्योति अरोड़ा वंं 56 भोग परिवार के सभी सदस्यों ने भजनों का भरपूर आनंद लिया । अंत में आरती के बाद प्रसाद का वितरण हुआ।