Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

एक पेड़ मां के नाम को लेकर किया गया पौधारोपण - डॉ मधु गुप्ता

whatsapp    

टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी के लिए चरन सिंह की रिपोर्ट

बरेली। इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से मानसिक चिकित्सालय बरेली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम का बृहद उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी बरेली देवियानी, निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक मानसिक चिकित्सालय डॉक्टर पुष्पा पंत एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विश्राम सिंह, डॉक्टर मधु गुप्ता, डिविजनल प्रोग्राम मैनेजर शाहिद हुसैन, मंडलीय शहरी स्वास्थ्य कंसल्टेंट डॉक्टर गंगाशरण की मौजूदगी में वृक्षारोपण करके किया गया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा बताया गया कि भारत सरकार द्वारा एक अनोखी पहल एक पेड़ मां के नाम एक अलग ही स्फूर्ति एवं अपनापन का एहसास दिलाती है क्योंकि आज के बदलते परिवेश एवं प्रदूषित वातावरण में सांस लेना मानो असंभव सा हो गया है यदि हम पौधारोपण न करे तो इस पर्यावरण में जी नहीं पाएंगे यह वृक्षारोपण अभियान न केवल हरियाली को बढ़ावा देने का उद्देश्य रखता है बल्कि मातृत्व की भावना को भी दर्शाता है जो माताओं के प्रेम और देखभाल को भी प्रतिबिंबित करता है क्योंकि हमारी मां के बाद एक पेड़ ही ऐसा साथी है जो हमारा हमेशा ही साथ देता है एवं हमे हमेशा ही अपनी मां का स्मरण करता रहता है। पर्यावरण स्थिरता और सामुदायिक सहभागिता ही हम मुख्य उद्देश्य है, आइए हम सब मिलकर एक हरित भविष्य की दिशा में मिलकर कार्य करें। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य केंद्र सीबीगंज की तरफ से हिरदेश कुमार, सरस्वती एवं सुनीता, छाया, मनीष कुमार, एवं इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से वैशाली अग्रवाल, सुरभि, डॉक्टर ममता एवं डॉक्टर कविता, अफ़्ज़ा, अनीता, रीना अंजू, ज्योति, ललिता, कमलेश एवं मीना के साथ मानसिक चिकित्सालय के समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

whatsapp whatsapp