Skip to content
बरेली- आज दिनांक 18/05/2022 को उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एंड गाइड बरेली जिला संस्था बरेली द्वारा रोडवेज बरेली पर निशुल्क जल सेवा शिविर दूसरे दिन भी जारी रहा ।

शरदकांत शर्मा जिला कमिश्नर स्काउट के निर्देशन में शिविर दूसरे दिन भी जारी रहा ।
शिविर में डॉ पुष्पकांत शर्मा जिला ट्रेनिंग कमिश्नर, विजय रत्न सिंह, अनुपम राठौर, इंशा,सुशील कुमार शर्मा ने सहयोग प्रदान किया जा रहा है ।

शीतल जल वितरण कार्यक्रम में
विजय, देव, कृष्ण कुमार, आयरीन, शारिया, ज्योति, पलक, पूजा, मनतसा , सुनेहा, रणधीर, वंश , समीर, संगम इत्यादि का विशेष सहयोग रहा ।

हरिलाल शर्मा सहायक कमिश्नर स्काउट,
मीनू शर्मा जिला संगठन कमिश्नर गाइड, गौरव पाठक द्वारा शिविर का संचालन किया जा रहा है ।