Wednesday, 09-04-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

अग्निपथ योजना का उद्देश्य है कि देश के हर नौजवान को फौज में सेवा करने का मौका मिले - जिलाधिकारी

भूतपूर्व सैनिकों से बात कर युवाओं को सही दिशा में समझाने को की अपील

whatsapp    

बरेली-  जिलाधिकारी बरेली शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि सेना में अग्निपथ योजना के अन्तर्गत देश के नवयुवकों को कम से कम चार वर्ष तक सेना में सेवा करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना इस उद्देश्य से लागू की जा रही है कि देश के हर नौजवान को फौज में सेवा करने का मौका मिले, जिससे वह एक बेहतर नागरिक बन सके।



जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि अग्निपथ योजना के अन्तर्गत सेना में चार वर्ष की सेवा अवधि के उपरांत योग्यता के अनुसार 25 प्रतिशत जवानों को स्थाई रूप से फौज में नियुक्ति दी जाएगी तथा अन्य 75 प्रतिशत जवानों को 12 लाख रुपए एवं अग्निवीर कौशल प्रमाण पत्र देकर सेवा मुक्त कर दिया जाएगा। अग्नीपथ अग्निवीर योजना को लेकर क्या कहते हैं कैप्टन देवेंद्र सिंह सेवानिवृत्त  उन्होंने कहा कि जो जवान फौज में चार वर्ष की सेवा करने के उपरांत योग्यता के आधार पर सीएफएफ, सीआरपीएफ, आरपीएफ, सीआईएसएफ, बीएसएफ, सिविल सहित अन्य विभागों में नौकरियों के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।

जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने भूतपूर्व सैनिकों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा अग्निपथ योजना लागू की गई है, जिसके अन्तर्गत फौज में नई भर्तियां होंगी। उन्होंने बताया कि फौज में भर्तियां पहले से इस वर्ष चार गुनी की जा रही हैं। उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों से कहा कि फौज के जवान देशभक्त के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग जनपद के नौजवानों को सही सलाह दें।

whatsapp whatsapp