Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

व्यापार मंडल ने लगाया जीएसटी कैंप, जीएसटी की दी जानकारी

whatsapp    

बरेली ब्यूरो :- कपिल यादव

फतेहगंज पश्चिमी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी में जीएसटी विभाग मे पंजीयन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें पहुंचे व्यापारियों को सरलीकरण और उसके लाभ के बारे में जानकारी दी गई। जिसमें 25 व्यापारियों ने रजिस्ट्रेशन करवाएं। एडवोकेट भूपेन्द्र सिंह व सीए मिलन सिंह ने लोगों को बताया कि जो लोग 20 और 40 लाख तक टर्नओवर साल में करते है। उनको जीएसटी की जरूरत नही है और जो उससे ज्यादा करते है। उन्हें रजिस्ट्रेशन करा लेना चाहिए। व्यापारी जीएसटी विभाग की टीम से डर रहे हैं वह लोग अपने अपने कारोबार करें और उन से डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह छोटे व्यापारियों को चेक नही कर रहे है। बड़े व्यापारीयो पर जीएसटी विभाग की टीम जांच कर रही है। जो व्यापारी सही है उन्हें डरने की जरूरत नही है अपना कारोबार करें। अगर किसी को आगे भी रजिस्ट्रेशन करवाना है तो वह पैन कार्ड, आधार कार्ड बिजली का बिल, फर्म का नाम और जहां दुकान है। उसका पता लेकर 1st फ्लोर, लल्ला मार्केट, प्रेमनगर, बरेली व नियर वेदांश हॉस्पिटल, फतेहगंज पश्चिमी, बरेली मे फ्री रजिस्ट्रेशन होंगे। जिलाध्यक्ष सुधीश पांडेय, संजय चौहान, प्रदीप पुष्कर, कैलाश शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजकपूर गुप्ता, संजय अग्रवाल, सौरभ पाठक, अतहर अली, ठाकुर मोनू सिंह, नरहरि गुप्ता, हसनैन अंसारी, सूरज राठौर, पप्पू, सोनू गुप्ता, फईम अंसारी आदि लोग रहे।

whatsapp whatsapp