Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

मध्यान भोजन रसोईया कर्मी वेलफेयर एसोसिएशन की बदायूं इकाई भंग

जल्द गठित होगी नई इकाई, आगामी रणनीति को लेकर हुई बैठक

whatsapp    

सूरज मौर्या 

बदायूं - आज 5 फरवरी 2023 को मध्यान भोजन रसोईया कर्मी वेलफेयर एसोसिएशन की शाखा बदायूं की बैठक शहीद उद्यान हुई जिसकी अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संयोजक संस्थापक मृदुलेश यादव ने की अध्यक्षता करते हुए कहा मानदेय कर्मियों को सरकारें बंधुआ मजदूर बना के रख रखे हैं माननीय उच्च न्यायालय के समान कार्य समान वेतन के आदेश उपरांत भी किसी भी राज्य की सरकार न्यायालय के आदेश को लागू करने के लिए तैयार नहीं है लोकतंत्र के मंदिर में बैठे हुए सांसद विधायक सहित समस्त जनप्रतिनिधि मूक बधिर बने बैठे हैं

मर्दुलेश यादव ने बताया मध्यान भोजन रसोईया कर्मी वेलफेयर एसोसिएशन शाखा बदायूं की समस्त कार्यकारिणी भंग कर दी है 14-15 फरवरी की केंद्रीय कार्यकारिणी कार्यशाला जंतर मंतर दिल्ली के निर्देश उपरांत 31 मार्च तक नए पद मनोनीत किए जाएंगे, माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद से खारिज न्यूनतम मजदूरी रिट को माननीय सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली में चुनौती देने की बनाई गई है रूपरेखा, प्रत्येक जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख विधानसभा विधायक राज्यसभा विधायक सांसद समस्त पार्टियों के जिलाध्यक्ष एवं खंड शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अधिकारी के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन एवं माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन देंगे रसोईया। 


 जिला अध्यक्ष श्रीमती तुलसी ने कहा जनपद बदायूं संघर्ष के मामले में कभी पीछे नहीं रहा है सड़क से लेकर के संसद तक संघर्ष करने के लिए सभी रसोईया कर्मी मानदेय कर्मियों के साथ में कंधे से कंधा मिलाकर के चली है और चलेंगी जिला उपाध्यक्ष श्रीमती शांति देवी ने कहा केंद्रीय कार्यकारिणी द्वारा जो भी निर्देश दिए जाएंगे सभी को अक्षरा अंश पालन करना अपना नैतिक धर्म होगा जिला महासचिव श्रीमती सायशा बेगम ने कहा रसोइयों का शोषण किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय के ऊपर गंभीरता से पालन किया जाए इसी में हमारी जीत है।


बैठक में कमला देवी, राजवीर सिंह, चंद्रवती, लक्ष्मी ममता पूनम लीलावती गुड्डी सोमवती पिंकी कुसमा देवी समीर बनबसा चंद्र कली सुमन देवी मुन्नी देवी प्रेमवती सुदामा नारायणी रामवती राजश्री ओमवती साजिदा बेगम महिमा कमलेश विमला श्रीदेवी आशा रचना श्रीमती शिवदयाल रेशमा माया राबिया मेहरून्निसा विमला नीरू सोमवती सुशीला लता ईश्वर वती करण लता मोर श्री चंपा देवी गंगा देवी प्रेमवती रूपा देवी शिव धारा रामबली श्याम वती मेहर जहां शीला देवी देश भक्ति रुकमणी उर्मिला शोभा मिथिलेश सुखदेवी विद्यावती राजवती सुनीता शावीत्री देवी गंगा देवी ममता ब्रह्मानंद सबीना हरि ओम हीरा कली सुशीला कमलेश सर्वेश रीना अंगूरी मूसा मीना कविता गौरी भगवान श्री गायत्री देवी प्रीति बेगमबत्ती राजदुलारी राजकुमारी शकुंतला देवी चंपा सूरजवती राम भरोसे  सुनीता रिंकी हरप्यारी शशि बाला सहीन गंगा देवी दर्जनों रसोईया कर्मी उपस्थित थे।

whatsapp whatsapp