Wednesday, 09-04-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

उ.प्र.भारत स्काउट एवं गाइड जिला संस्था बरेली द्वारा स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर रूटमार्च निकाला गया

whatsapp    

बरेली- उ.प्र.भारत स्काउट एवं गाइड जिला संस्था बरेली  द्वारा 77वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि देवकी सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली द्वारा रूटमार्च को हरी झंडी दिखा कर बरेली कॉलेज बरेली से रवाना किया किया गया।


रूटमार्च बरेली कॉलेज बरेली से प्रारम्भ होकर गाँधी उद्यान, चौकी चौराहा, पटेल चौक, नाविल्टि चौराहे, कोतवाली होते हुए राजकीय इण्टर कॉलेज बरेली में संपन्न हुआ।


बरेली कॉलेज बरेली में विभिन्न विद्यालयों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम हुऐ।इस अवसर पर पुलिस घुड़सवार, पुलिस, पी.ए.सी., होमगार्ड, स्काउट गाइड बैंड, N.C.C., स्काउट एवं गाइड, N.S.S., रेडक्रास, झांकी इत्यादि ने प्रतिभाग किया।


इस अवसर पर स्काउट वर्ग मे 

राजकीय इंटर कालेज , इस्लामिया इंटर कालेज, तिलक इंटर कालेज  ,विशप मंडल इंटर कालेज , पी. सी. आजाद इंटर कालेज,मौलाना आजाद इण्टर कॉलेज, जय नारायण सरस्वती विधा मंदिर इंटर कालेज, बरेली इंटर कालेज, जगन्नाथ प्रसाद मनोहर लाल स्वतंत्रत स्काउट दल, शांति एकता रोवर क्रू।


गाइड वर्ग में राजकीय कन्या इंटर कालेज ,द्रोपदी कन्या इंटर कालेज , इस्लामिया कन्या इंटर कालेज, कस्तूरबा नगर निगम कन्या इंटर कालेज , राम भरोसे कन्या इंटर कालेज, स्त्री सुधार कन्या इंटर कालेज, साहू गोपी नाथ कन्या इंटर कालेज, श्री गोपाल अवंतिबाई उ.मा.वि विद्यालय, द चिल्ड्रन एकेडमी  स्कूल इत्यादि विद्यालयो ने कार्यक्रम मे बहुत उत्साह के साथ प्रदर्शन किया।


कार्यक्रम में कुसुमलता राजपूत प्रधानाचार्या एवं उपाध्यक्ष,  शरदकांत शर्मा जिला आयुक्त स्काउट, अनु पाराशरी जिला आयुक्त गाइड, राजेन्द्र गंगवार  सहायक स्काउट कमिश्नर नगर, गौरव पाठक जिला संगठन आयुक्त स्काउट,मीनू शर्मा जिला संगठन आयुक्त गाइड,राकेश कुमार आजीवन सदस्य प्रतिनिधि  इत्यादि उपस्थित रहे।


कार्यक्रम की सफलता पर डा हरिओम मिश्र जिला मुख्यायुक्त, जगमोहन सिंह जिला सचिव, हरीश स्वामी जिला कोषाध्यक्ष ने भूरी भूरी प्रशंसा की।

हरिलाल शर्मा जिला आयुक्त एडल्ट प्रोग्राम एवं डॉ पुष्पकांत शर्मा जिला ट्रेनिंग आयुक्त स्काउट ने कार्यक्रम का संचालन किया।

यहां क्लिक करके हमें  यूट्यूब 

फेसबुक   ट्विटर इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते हैं।

whatsapp whatsapp