Saturday, 12-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

प्लास्टिक पर्यावरण की दुश्मन, सिंगल यूज प्लास्टिक का करें बहिष्कार - गीतू अरोरा

सतत विकास एवं पर्यावरण समिति के द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

whatsapp    

बरेली - बरेली को स्मार्ट सिटी बनाने के  लिए महापौर नगर निगम बरेली डॉ उमेश गौतम नगर आयुक्त अभिषेक आनंद एवं संजीव प्रधान व नगर निगम के कर्मचारियों साथ-साथ बहुत सारी समाजसेवी संस्थाएं कार्य कर रही हैं सिंगल यूज प्लास्टिक शासन और प्रशासन द्वारा बैन कर दी गई है परंतु लोगों में जागरूकता के अभाव में अभी भी उसका प्रयोग कर रहे हैं ऐसे में सतत् विकास एवं पर्यावरण समिति की गीतू अरोरा लगातार लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास कर रही हैं।

गीतू अरोरा लगातार लोगों से संपर्क कर सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल करने से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता दे रही हैं और लोगों से अपील कर रही हैं कि सिंगल यूज प्लास्टिक का तो इस्तेमाल पूरी तरह से बंद कर ही दे उसके साथ-साथ कोशिश करें कि प्लास्टिक की पॉलिथीन व प्लास्टिक के अन्य उत्पादों का भी इस्तेमाल कम से कम करें।


कपड़े के थैले लोगों को बांटती हैं देती है जानकारी

सतत् विकास एवं पर्यावरण समिति की गीतू अरोड़ा लोगों को कपड़े के थैले बांटते हुए कपड़े के थैले से होने वाले लाभ के बारे में और पॉलीथिन के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए लोगों से अपील कर रही हैं कि जब भी मार्केट जाए साथ में घर से एक कपड़े का थैला जरूर लेकर जाएं उसी कपड़े के थैले में अपना सामान रखें पॉलीथिन का इस्तेमाल कतई ना करें पॉलिथीन  पर्यावरण प्रदूषण के साथ-साथ हमारी भूमी का उपजाऊपन खत्म कर रही है पॉलिथीन कई साल तक भूमि के नीचे दबी रहती है वह कभी भी खत्म नहीं होती जिस कारण से भूमि में पॉलिथीन पानी को जाने से रोक कर देती है हमारे द्वारा पॉलिथीन का इस्तेमाल करना हमारे आने वाली पीढ़ी के लिए नुकसानदायक होगा इसके लिए हमें अभी से जागरूक होना है ताकि हम आने वाली पीढ़ी के लिए स्वच्छ पर्यावरण देकर जाएं।


वृक्षारोपण करने के साथ-साथ विद्यालय के बच्चों को भी करती हैं जागरूक

सतत विकास एवं पर्यावरण समिति की गीतू अरोड़ा बेदी इंटरनेशनल स्कूल व वुड्रो स्कूल में जाकर छात्र छात्राओं को पॉलीथिन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी, लोगों के साथ मिलकर सार्वजनिक स्थानों पर फायदे पॉलिथीन को इकट्ठ  कर उसके दुष्प्रभाव की जानकारी देती है विद्यालयों में छात्र छात्राओं के साथ वृक्षारोपण किया सिंगल यूज प्लास्टिक को इस्तेमाल ना करें व पर्यावरण को स्वच्छ रखने वृक्षारोपण करने हेतु शपथ दिलाई।


गीतू अरोड़ा के साथ भावना और किरण सिंह जगह जगह घूम कर लोगों को जागरूक किया और बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक में प्लास्टिक की स्टिक प्लास्टिक के चम्मच-कांटे या ऐसे प्लास्टिक के बने समान आते हैं जो एक बार ही इस्तेमाल किए जाते हैं उसके बाद इनको फेंक दिया जाता है जो कि वातावरण प्रदूषित करते हैं चाट पकौड़ी खाते हुए हमें प्लास्टिक के बने खोनो चम्मच के इस्तेमाल करने के स्थान पर कागज या पत्तों के खोनो का इस्तेमाल करना चाहिए।


बरेली को स्मार्ट सिटी बनाना बरेली के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है और इस जिम्मेदारी को हर व्यक्ति को समझना होगा तभी बरेली को स्मार्ट सिटी और प्रदूषण मुक्त सिटी बनाया जा सकता है इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने आस-पास पड़ी खाली जगह में वृक्षारोपण करना चाहिए। सिंगल यूज प्लास्टिक तथा प्लास्टिक से बने सामान का पूरी तरह से बहिष्कार करना चाहिए। सतत विकास एवं पर्यावरण समिति के इस कार्य के लोगों ने सराहना की। इस कार्यक्रम में विधि इंटरनेशनल विद्यालय की प्रधानाध्यापिका जसमीत कौर साहनी वाइस प्रिंसिपल सरिता गुलियानी के साथ-साथ अन्य कई शिक्षिका छात्राओ का विशेष सहयोग रहा।

whatsapp whatsapp