Skip to content
सूरज मौर्या
बरेली -उ.प्र.भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था बरेली के तत्वाधान में अलखनाथ मन्दिर तथा श्री पशुपतिनाथ मंदिर बरेली में सावन के सोमवार में समाज सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें परिसर को स्वच्छ रखने, श्रद्धालुओं को पंक्तिवत करवाने, पार्किंग व्यवस्था इत्यादि में सहयोग दिया गया ।अलखनाथ मन्दिर में महारानी लक्ष्मीबाई सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा.वि. कॉलेज , तिलक इ.क. बरेली, राम भरोसे कन्या इ.का., सी.बी.गंज इंटर कालेज, शांति एकता रोवर क्रू के 24 स्काउट एवं गाइड ने प्रतिभाग किया I सेवा कैम्प का संचालन हरिलाल शर्मा, गौरव पाठक , कमल किशोर शर्मा तथा उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में किया गया। 
श्री पशुपतिनाथ मन्दिर में जयनारायण स्काउट दल के 20 स्काउट ने स्काउट मास्टर राकेश कुमार शर्मा और जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकान्त शर्मा के निर्देशन में समाज सेवा कार्य किया।

इस अवसर पर डॉ हरिओम मिश्र जिला मुख्यायुक्त, डॉ शरदकांत शर्मा जिला कमिश्नर स्काउट, जगमोहन सिंह जिला सचिव, हरिलाल शर्मा सहाo कमिश्नर स्काउट, पुष्पकांत शर्मा जिला ट्रेनिंग कमिश्नर स्काउट, गौरव पाठक जिला संगठन कमिश्नर स्काउट, मीनू शर्मा जिला संगठन कमिश्नर गाइड इत्यादि ने कार्यक्रम का निरीक्षण किया I

जिला संस्था के पदाधिकारियों द्वारा स्काउट और गाइड की भूरि-भूरि प्रशंसा की।