Wednesday, 09-04-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

होनहार युवा कि दोनों किडनी हुई खराब, इलाज के लिए जनता से मदद की अपील

whatsapp    

बरेली- एक होनहार युवा जिसका नाम प्रशांत कुमार है जोकि अपना और अपने परिवार का भरण पोषण होम ट्यूशन चला कर करता था परिवार का भरण पोषण करने वाला एकमात्र सहारा प्रशांत कुमार है  प्रशांत जनपद बदायूं के ग्राम अन्नी का रहने वाला है प्रशांत के पिताजी भी नहीं है घर में शादी लायक छोटी बहन और मां है पिछले 2 महीने से प्रशांत किडनी के संक्रमण की समस्या से जूझ रहा है प्रशांत के बीमार होने पर घर की जमा पूंजी खर्च हो गई और गाड़ी व घर भी इलाज कराने के दौरान बिक गया।


पिछले 10 साल से प्रशांत अपनी मां और बहन के साथ ग्राम बभिया  में रह रहे थे अब तक चचेरे भाई व अन्य रिश्तेदारों की मदद से इलाज चल रहा था परंतु अब कहीं से भी इलाज के लिए मदद की उम्मीद दिखाई नहीं देती है ऐसे में इस होनहार युवा के जीवन को बचाने के लिए जनता से अपील की जाती है कि प्रशांत कुमार के इलाज के लिए आप अपनी सामर्थ्य के अनुसार सहयोग करें ताकि प्रशांत की होने वाली डायलिसिस और डॉक्टर्स द्वारा जो इलाज चल रहा है उसकी व्यवस्था की जा सके, आपकी छोटी सी मदद इस होनहार युवा की जान बचा सकती है

आप निम्न माध्यम से अपना सहयोग कर सकते हैं गूगल पे , फोन पे,  पेटीएम पर सहयोग करने के लिए इस नंबर 9536163141 पर सहयोग कर सकते हैं यह नंबर प्रशांत कुमार का ही है और सहयोग उनके खाते में ही जाएगा।

whatsapp whatsapp