Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

करणी सेना ने पठान का सड़कों पर किया विरोध, जिलाध्यक्ष ने तालाबंदी की दी धमकी

whatsapp    

बरेली ब्यूरो :- कपिल यादव

बरेली। फिल्में हमारे समाज का आईना होती है। हमारे देश की फिल्में सदा से ही नई पीढ़ी को मार्ग दिखाती रही हैं पर विगत कई वर्षों से अपनी कुत्सित मानसिकता के चलते फिल्म इंडस्ट्री (बालीवुड) के कुछ लोग हिन्दू व सनातन धर्म के नैतिक मूल्यों का हनन कर रहें है। जिसका ताजा उदाहरण आदि पुरुष व पठान फिल्म का रिलीज हुआ ट्रेलर है। उनकी इस मानसिकता के चलते सनातन समाज से जुड़े लोगों का मन दुःखी है हालांकि विरोध के स्वर हर तरफ से उठ रहे है। बरेली में भी शुक्रवार को करणी सेना के पदाधिकारियों ने इसका पुरजोर विरोध किया। शहीद चौक, दीन दयालपुरम मे फिल्म अभिनेता शाहरुख खान का पुतला फूंका और प्रदर्शन किया।करणी सेना के जिलाध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ये बालीवुडइया गैंग नही सुधरा तो करणी सेना पूरे देश मे धरना-प्रदर्शन करेगी और बरेली में ये फिल्म या ऐसी कोई भी फिल्म लगेगी तो सिनेमा घरों में हम तालाबंदी करेंगे। प्रदर्शन के दौरान राहुल गुप्ता जिलाध्यक्ष युवा शक्ति, प्रशांत सिंह, आदेश राजपूत, अभिषेक राजपूत, विवेक राजपूत, राहुल राजपूत, दिनेश राजपूत, मोनिश राजपूत, डॉ प्रदीप गंगवार, वरुण शुक्ला, विकास कुमार, केशव गुप्ता, मातृ शक्ति जिलाध्यक्ष सुधा शर्मा, जिला उपाध्यक्ष बीना मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिवाली श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष संतोष शर्मा, उपाध्यक्ष राधा सिसोदिया, महामंत्री रेनू शर्मा, महामंत्री प्रियंका तिवारी, उपाध्यक्ष बीना मिश्रा, युवा शक्ति अध्यक्ष आरती, प्रीति, रेखा, भगवती सीमा, रज्जो आदि मौजूद रहे।

whatsapp whatsapp