Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

सुशील कुमार गौतम बहुजन मुक्ति पार्टी के बरेली मण्डल संयोजक पद पर मनोनीत

whatsapp    

सुभाष चौधरी (वरिष्ठ पत्रकार) 

लखनऊ - बहुजन मुक्ति पार्टी के बरेली मंडल संयोजक पद पर क्रांतिकारी सुशील कुमार गौतम को मनोनीत किया। 

बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आर डी गादरे ने बहुजन मुक्ति पार्टी के  कुनबा, बढाओ लोकतंत्र बचाओ अभियान के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष एड़ जे एस कश्यप, राष्ट्रीय महासचिव डॉ एस अख्मल, राष्ट्रीय महासचिव मनोज कुमार पासी, प्रदेश अध्यक्ष एड़ मनका प्रसाद सरोज, प्रदेश उपाध्यक्ष तुलसीराम बाल्मीकि, प्रदेश महासचिव अर्जुनेश कुमार, प्रदीप कुमार, आयुष्मति बबली की संसतुति पर पूर्व बरेली मंडल अध्यक्ष पद से बरेली मंडल संयोजक के पद पर क्रांतिकारी सुशील कुमार गौतम  को मनोनीत किया।


इस अवसर पर इरशाद, बृजेश पाल, महेश कठेरिया, विशाल सागर, जितेंद्र कुमार, मौहम्मद आसिफ मान, नरेंद्र आर्य, अखिलेश गंगवार सिकंदर, मनश राजपूत, विवेक चौधरी, श्याम सिंह यादव,

शोहनवीर, तिन्कू खान, पुस्पेदर राजपूत, कबूल अन्सारी, आयु विम्लेश, आजम, एड रहीस अली रविन्द्र, मीनू, रहीसुददीन, सचिन, शहाबुद्दीन, आकाश आदि ने शुभकामनाओं के साथ बधाइयाँ देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।

whatsapp whatsapp