Wednesday, 09-04-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

प्रा.वि.मटिया नगला सात दिवसीय अन्तर्जनपदीय ऑनलाइन योगा कैंप का समापन ,13 जिलों के बच्चों ने सीखा और जाना योग का महत्व

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में बरेली के राज्य पुरस्कृत शिक्षक डॉ अमित शर्मा की अनूठी व नवाचारी पहल, कई जिलों के योग प्रशिक्षक एवं विशेषज्ञ हुए शामिल

whatsapp    

बरेली- विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में सात दिवसीय अन्तर्जनपदीय ऑनलाइन योगा कैंप का समापन हो गया राज्य अध्यापक पुरस्कार, राज्य नवाचारी शिक्षक पुरस्कार व राज्य आईसीटी पुरस्कार से पुरस्कृत विद्यालय के प्रधान अध्यापक, डॉ अमित शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को योग के महत्व से अवगत कराने, योग से जोड़ने, योग को उनकी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बनाने हेतु व विद्यालय समय से अलग मनोरंजक ढंग से बच्चों को योग सिखाने हेतु इस कैंप का आयोजन किया गया था।


अनेक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त एवं राज्य पुरस्कृत शिक्षक व अन्य ख्याति प्राप्त प्रशिक्षककों ने दिया प्रशिक्षण

प्रधानाध्यापक डॉ अमित शर्मा ने बताया इस कैंप में अनेक जिलों के शिक्षा अधिकारी, शिक्षक, बच्चे, अभिभावक तथा योग प्रशिक्षक एवं विशेषज्ञ शामिल हुए व कई जिलों के बच्चों ने योग सीखा, किया साथ ही योग का जीवन में महत्व भी जाना। डॉ अमित शर्मा ने बताया कि इस कैंप में अनेक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त एवं राज्य पुरस्कृत शिक्षक व अन्य ख्याति प्राप्त योग प्रशिक्षकों के साथ साथ छोटे बच्चों ने भी प्रशिक्षण दिया व विभिन्न जनपदों से योग करते हुए वीडियो और तस्वीरें ग्रुप में साझा की। बीएसए विनय कुमार ने इस नवाचारी पहल के लिए डॉ अमित शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे नवाचार पूरे प्रदेश में होते रहने चाहिए। मैनपुरी के डीआईओएस मनोज वर्मा ने इस सफल आयोजन हेतु डॉ अमित शर्मा को बधाई दी और कहा कि ऐसे नवाचारी कैंप का पूरे प्रदेश में प्रचार प्रसार होना चाहिए और इन गतिविधियों में निरंतरता होनी चाहिए।  खंड शिक्षा अधिकारी, फरीदपुर शशांक शेखर मिश्रा का भी कैंप मे सक्रिय योगदान रहा। डायट प्रवक्ता नीति माहौर ने भी इस सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की व बधाई दी। उक्त योग कैंप के आयोजन से सभी छात्र छात्राएं एवं अभिभावक अत्यधिक उत्साहित दिखे। कार्यक्रम से संबंधित सभी गतिविधियों की वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया गया जिससे अधिक से अधिक बच्चे इससे लाभान्वित हो सकें और योग कैंप के पश्चात् भी प्रोजेक्टर के माध्यम से कक्षा में बच्चों को यूट्यूब लिंक से वीडियो दिखाये जा सकें। इस आयोजन में जगधरी हरियाणा से सारिका, यमुना नगर से अवंश व अल्का, पंजाब से ओम व अगम, ऋषिकेश से उर्वांश, मुज़फ्फर नगर से अनु चौधरी, रामपुर से राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका तृप्ति माहौर, लखनऊ से डॉ राजीव, गुरुग्राम से पवित्रा, पीलीभीत से वैभव जयस्वाल, बदायूँ से राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक कुंवर सेन व डॉ अनिरुद्ध शर्मा, मुरादाबाद से मधु सक्सेना, शाहजहाँपुर से राज्य पुरस्कृत शिक्षिका सुखमीत कौर, डॉ अरविंद शुक्ला व भुवनेश गुप्ता, हरदोई से राज्य पुरस्कृत शिक्षक गजेंद्र प्रताप सिंह, बुलंदशहर से श्वेता दीक्षित, मेरठ से चेतन भारद्वाज, बरेली से राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित लाल बहादुर गंगवार व शबीना परवीन, राज्य पुरस्कृत शिक्षिका नीता जोशी, नम्रता वर्मा, हेमेंद्र सिंह, लोचन सिंह, राहुल सिंह, विम्लेश्वरी देवी, शुभ्रा शर्मा, डॉ अखिलेश उपाध्याय, डॉ संजीव शर्मा, वातसल्या, वैष्णवी, प्रज्ञन्य शर्मा, योगाचार्या प्रतीक शर्मा,  फहमिना मेराज, सुरेश गंगवार, रुचि सैनी, डॉ प्रज्ञा शर्मा, बीईओ मथुरा प्रमोद सिंह, मुकेश कुमार, भुता के रोहित शर्मा, श्याम सिंह, शिक्षाविद व कवि इंद्र देव त्रिवेदी, कमलेश तोमर, भावना सक्सेना, अंकित शुक्ला, दीपा, मोनिका कटियार, अनुराग शर्मा, अरूण पाठक, जलालूद्दीन, दामिनी मोहित शर्मा, महेश भाई, आदित्य भारद्वाज, डॉ अजय शर्मा, प्रीति शर्मा, सूरज मौर्य,  त्रिवेणी सहाय, रजनी यादव, वंश राज व अभिमान उपाध्याय आदि का विशेष सहयोग रहा।

whatsapp whatsapp