Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

नागरिक सुरक्षा कोर के स्थापना दिवस की 60 वीं वर्षगांठ के अवसर पर किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

whatsapp    

सुभाष चौधरी वरिष्ठ पत्रकार

बरेली - नागरिक सुरक्षा कोर के स्थापना दिवस की 60 वीं वर्षगांठ के अवसर पर साप्ताहिक कार्यक्रमों के अंतर्गत आज दिनांक 5 दिसम्बर 2022 को नागरिक सुरक्षा कोर बरेली के ओर से एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित सिविल डिफेंस के मुख्य कार्यालय पर किया गया कैम्प का नेतृत्व चीफ़ वार्डेन राजीव शर्मा, डिप्टी कंट्रोलर राकेश कुमार मिश्र , डिप्टी चीफ़ वार्डेन दिनेश कटियार, सहायक उप नियंत्रक  प्रमोद डागर , डिवीज़नल वार्डेन रंजीत वशिष्ठ ने किया।


इस विशेष कैम्प में सिविल डिफ़ेंस द्वारा याब तंक का सर्वाधिक  171 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। इस पुनीत कार्य में बारादरी डिवीज़नल के प्रभागीय वार्डेन रंजीत वशिष्ठ ने विशेष प्रयास एंव सामंजस्य स्थापित करते हुए 171 के कठिन लक्ष्य को प्राप्त किया संस्था बीईंग स्प्रिचुअल फाउंडेशन धर्मेन्द्र कुमार एंव श्याम कृष्ण , कमलेश वर्मा, एच्. डी.एफ. बैंक एव लाइंस क्लब बरेली मेलविन जोन्स का विशेष सहयोग रहा इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा कोर बरेली के वालियन्टीयर्स अमित पन्त  रंजीत वशिष्ठ, दिनेश कटियार, डॉ शाहज़ेब हसन, डॉ अनवर हुसैन, पवन कालरा, कलीम हैदर सैफ़ी, अमित कंचन, गिरीश साहनी, संजय पाठक, जगदीश प्रसाद, गीता शर्मा मिथलेश गुप्ता, हरीश भल्ला आदि ने काफ़ी सख्या में पोस्ट वॉर्डन्स, सेक्टर वॉर्डन्स एंव अन्य स्वंम सेवियों ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया। इस अवसर पर डिवीज़नल वॉर्डन्स डॉ हरिओम मिश्रा एंव दिनेश यादव भी उपस्थित रहे प्रशासनिक अधिकारी गण ए.डी. प्रशासन, सिटी मजिस्ट्रेट आदि ने कैम्प में आकर स्वयंसेवियों को प्रोत्साहित किया एंव सिविल डिफ़ेंस कोर बरेली की प्रशंसा की।


whatsapp whatsapp