Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

मानव सेवा क्लब ने विशिष्ट आवश्यकता बाले बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस

whatsapp    

सूरज मौर्या

बरेली- मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में सोमवार को स्टेडियम रोड पर  रेजिडेंसी गार्डन स्थित वात्सल्य सेवा संस्थान के मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के साथ चाचा नेहरू की जयंती बाल दिवस पर एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अपने-अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किये।


बच्चों ने फिल्मी गानों पर  खूब डांस किया। बच्चों को उनकी मन-पसंद की खाने की वस्तुएं बांटी गईं जिससे उनके चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में विशेष रूप से क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, स्कूल संचालिका चेतना सक्सेना, प्रकाश चंद्र सक्सेना, अरुणा सिन्हा,वेद प्रकाश सक्सेना, अरविंद देव सेवक, अखिलेश कुमार, शशि सक्सेना,शचीन्द्र सक्सेना, इरा सक्सेना,महेश चंद्र मेहरोत्रा,निर्भय सक्सेना, मधुरिमा सक्सेना, प्रीति सक्सेना, निधि सक्सेना, सरिता तलवार,विशाल मेहरोत्रा, गिरीश दत्त, इन्द्रेश गुप्ता उपस्थित रहे।

whatsapp whatsapp