Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

साहित्यिक संस्था शुभम मेमोरियल सोसायटी ने साहित्यकारों का किया सम्मान

whatsapp    

बरेली। साहित्यिक संस्था शुभम मेमोरियल सोसायटी के तत्वावधान में गांधी नगर में एक साहित्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मशूहर शायर विनय सागर जायसवाल ने की। समारोह में नगर के वरिष्ठ साहित्यकारों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। हिमांशु श्रोत्रिय "निष्पक्ष", एस. ए. हुदा, राजेश शर्मा और कमल कांत श्रीवास्तव को शाल, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल सक्सेना विशिष्टअतिथि सुरेन्द्र बीनू सिन्हा और संस्था अध्यक्ष सत्यवती सिंह सत्या ने सम्मानित किया।


कार्यक्रम का संचालन ग़ज़लराज ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. महेश मधुकर, उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट, रणधीर प्रसाद गौड़ धीर, कमल कांत तिवारी, डॉ रंजन विशद, राम कुमार कोली, ब्रजेन्द्र अकिंचन, राम कुमार अफरोज, अनुराग बाजपेई, मनोज टिंकू, विशन स्वरूप शर्मा, उमेश तिरगुणायत, आनन्द पाठक, कमल कांत श्रीवास्तव, रीतेश साहनी चन्द्रा लखनवी, सर्वत परवेज , चैतन्य चेतन  आदि लोग उपस्थित रहे।

whatsapp whatsapp