Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

घुड़सवारी चैंपियनशिप प्रतियोगिता मे आरक्षी एमपी हिमांशु कुमार को मिला गोल्ड मेडल, एसएसपी ने किया सम्मान

whatsapp    

बरेली ब्यूरो :- कपिल यादव

बरेली। 41वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी चैंपियनशिप एवं माउण्डेड पुलिस ड्यूटी मीट- 2022  का शुभारंभ सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) अकादमी टेकनपुर, ग्वालियर मध्य प्रदेश में किया गया। जिसमें केंद्रीय पुलिस बलों एवं विभिन्न राज्य पुलिस की टीमों द्वारा हिस्सा लिया गया। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से जनपद बरेली में नियुक्त आरक्षी एमपी हिमांशु कुमार ने दक्ष नाम के अश्व के साथ प्रतियोगिता में शो जम्पिंग ट्रेनीज मे गोल्ड मेडल व ट्रॉफी जीती गई है। एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने पुलिस कार्यालय मे आरक्षी एमपी हिमांशु कुमार को गोल्ड मेडल पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान एसपी (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल, एसपी (क्राइम) मुकेश प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी अपराध व आरआईएमपी भगवती प्रसाद (टीम कोच) जनपद बरेली मौजूद रहे।



whatsapp whatsapp