Sunday, 06-04-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

पुरस्कृत शिक्षकों ने नगर निगम हाउस टैक्स मुक्ति की मांग रखी

शहर विधायक व मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार व सांसद संतोष गंगवार ने भरी हामी..समर्थन में लिखा पत्र

whatsapp    

बरेली -  पुरस्कृत शिक्षक  वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय प्रचार मंत्री लाल बहादुर गंगवार ने व्यक्तिगत रूप से मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार सांसद संतोष गंगवार तथा विधायक डॉ डीसी वर्मा एवं संजीव अग्रवाल से व्यक्तिगत रूप से मिलकर पुरस्कृत शिक्षकों के बारे में कुछ मांगे रखें उन्होंने ज्ञापन देकर कहा तीन वर्ष पूर्व नगर विकास मंत्री द्वारा नगर निगम हाउस टैक्स मुक्ति की घोषणा की गई थी लेकिन आज तक सरकार द्वारा अमल नहीं किया गया है इसी प्रकार की अन्य बातों पर भी राजनेताओं से चर्चा की एवं एक ज्ञापन दिया जिसमें बस यात्रा साधारण की जगह वोल्वो एवं एक सहयात्री के साथ यात्रा पास दिया जाना शामिल है पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार ने वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी को आश्वासन दिया है एवं बेसिक शिक्षा मंत्री को पत्र भी लिखा है इसी प्रकार से वन मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार तथा विधायक संजीव अग्रवाल ने भी पुरस्कृत शिक्षकों के संबंध में सहानुभूति पूर्वक मांगों को मानने की बात कही है

यहां क्लिक करके हमें  यूट्यूब 

फेसबुक   ट्विटर इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते हैं।


whatsapp whatsapp