Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

राष्ट्र निर्माण हेतु युवाओं को तैयार करेगी अखिल भारतीय युवा कुशवाह समाज (भारत) की शाखा

whatsapp    

बरेली- आज दिनांक 27 फरवरी 2022 को अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज (भारत) जनपद शाखा बरेली के तत्वाधान में प्रातः 9:00 बजे 16-ए सर्जन एस्टेट निकट मंदिर आशुतोष सिटी बरेली पर एक बैठक का आयोजन किया गया  

जिला कमेटी का किया गया गठन
      अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज (भारत) की जिला इकाई बरेली का आज सफलतापूर्वक गठन व शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया गया। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष तपन सिंह मौर्य के माध्यम से की गई कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रधान कलारी भूपराम मौर्य एवं जूनियर शिक्षक संघ बरेली जिला मंत्री एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज भारत तेजपाल मौर्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ बुद्ध वंदना दीप प्रज्वलित कर की गई कार्यक्रम में अतिथियों का सम्मान माल्यार्पण कर किया गया

                  प्रदेश उपाध्यक्ष तेजपाल मौर्य के निर्देशन में जिला अध्यक्ष तपन सिंह मौर्य के द्वारा इक्कीस सदस्य जिला कार्यकारिणी को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए
सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन में पूर्ण निष्ठा एवं आस्था रखने एवं कर्तव्यों का भली-भांति निर्वहन करने देश हित राष्ट्र हित समाज हित में सदैव तत्पर रहने हेतु शपथ ग्रहण की।

       प्रदेश उपाध्यक्ष देशपाल मौर्य ने बताया कि अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज भारत की शाखा युवाओं को देशहित समाज हित और समाज के उत्थान हेतु तैयार कर रही है 

      नवगठित जिला इकाई में मोरकिशोर मौर्य को प्रधान जिला महासचिव, अमित शाक्य को महासचिव, जगत मौर्य को जिला सचिव, घनश्याम मौर्य को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,  अनुराग मौर्य, आदेश कुमार मौर्य को जिला उपाध्यक्ष, मुनेंद्र कुमार मौर्य, पोथी राम मौर्य, अरविंद कुमार मौर्य को जिला संगठन मंत्री, सूरज मौर्य को जिला मीडिया प्रभारी, नरेंद्र कुमार मौर्य को जिला संयुक्त मंत्री के रूप में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए |


समाज के विभिन्न सम्मानित इस संगोष्ठी में उपस्थित रहे


whatsapp whatsapp