Sunday, 06-04-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

कविता - अगर सिंहासन पाना है -जगदीश चंद्र सक्सेना

whatsapp    

अगर सिहांसन पाना है।

अभिमन्यु का बलिदान।

घटोत्कच्छ का बलिदान।

अगर सिंहासन पाना है.

भीष्म का छल प्रयाण.

द्रोणाचार्य का छल प्रयाण.

अगर सिंहासन पाना है.

भाई कर्ण को मृत्यु दान.

अपनी सेना का मिटा नामोनिशान.

अगर सिंहासन पाना है.

टेसू का सिर विच्छेद.

दुर्योधन को जंघा निरपेक्ष.

गर सिंहासन पाना है.

कुरु वंश का विनाश.

नयी ब्रीड़ का प्रकाश.

गर सिंहासन पाना है.

खुद को अग्नि में जलाना है.

युधिष्ठर को झूठ चलाना  है .

गर सिंहासन पाना है.

कृष्ण को भी अस्त्र उठाना है.

बचपन को कहीं गहरे दफनाना है.

गर सिंहासन पाना है.

कुरुक्षेत्र में जाना होगा.

जीत का लक्ष्य बनाना होगा।


जगदीश बरेलवी

जगदीश चन्द्र सक्सेना प्रदेशाध्यक्ष बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश व उपाध्यक्ष कायस्थ चित्रगुप्त महासभा उत्तर प्रदेश।

मोबाइल - 9219196917

whatsapp whatsapp