Skip to content
कपिल यादव ब्यूरो चीफ बरेली
बरेली। शहर में कुतुबखाना पुल को बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है। निर्माण कार्य के दौरान हो रही खुदाई से जिला अस्पताल में आने-जाने वाले मरीजों को काफी दिक्कत हो रही है। रास्ता खराब होने के साथ-साथ व्यापारियों ने दुकानदारी के लिए सड़कों पर अतिक्रमण कर कब्जा कर रखा है। जिस कारण निर्माण कार्य मे काफी दिक्कत आ रही है। वही कमिश्नर ने फरमान जारी किया था रोड पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नही किया जाएगा। नगर निगम व पुलिस मिलकर इसको देखेगी लेकिन उसके बाद भी फिर अतिक्रमण लगाया गया। नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंच कर अतिक्रमण को हटाया और ऐसे दुकानदारों को चेतावनी दी है। अगर दोबारा अतिक्रमण किया तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।