Tuesday, 26-08-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

जोगीठेर (रुपपुर) गाँव के शिव मन्दिर में शिवालय के जिर्णोधार का कार्य प्रारम्भ

विधायक मीरगंज डॉक्टर डीसी वर्मा के साथ समाज सेवी रमेश सागर रहे मौजूद

whatsapp    

टाइमलाइन न्यूज़ (हिन्दी) के लिए बरेली से चरन सिंह की रिपोर्ट
बरेली। श्रावण मास के चौथे और अंतिम सोमवार से सीबीगंज क्षेत्र स्थित जोगीठेर (रुपपुर) गाँव के शिव मन्दिर में बने शिवालय के जिर्णोधार का कार्य प्रारम्भ हो गया। इस पुण्य कार्य के लिए श्री रमता पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा के महंत तुलसी गिरी महाराज एवं अन्तर्राष्ट्रीय जमातिया महंत जया गिरी महाराज के साथ आसपास के ग्रामीणों व परिषदीय स्कूल जोगीठेर के वरिष्ठ अध्यापक रमेश सागर ने विशेष प्रयास किए। श्रावण मास के चौथे सोमवार को सुबह मंदिर के शिवालय में शिवभक्तों ने भारी संख्या में भगवान शंकर का जलाभिषेक किया।
मन्दिर के शिवालय के जिर्णोधार की सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीणों के साथ मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा अपने सहयोगियों के साथ मंदिर पर पहुंचे। विधायक मीरगंज में मंदिर पर पहुंचकर सबसे पहले भगवान भोलेनाथ का दूध व गंगाजल से अभिषेक किया, इस अवसर पर उनके साथ जोगीठेर विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक एवं समाज सेवी रमेश सागर, केपी राणा, हरपाल गिरी, श्याम सुंदर शर्मा, शिवकुमार शर्मा, लालता प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंदिर के महंत तुलसी गिरी महाराज ने आम जनमानस से मंदिर के जिर्णोधार के लिए आगे बढ़कर अपनी क्षमता के अनुरूप सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर विधायक मीरगंज डॉक्टर डीसी वर्मा ने मंदिर के महंत एवं आसपास के ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि मन्दिर के जिर्णोधार के लिए वह हमेशा ही सेवाभाव से अगली कतार में खड़े हैं। विधायक की इन बातों को सुनकर जोगीठेर विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक रमेश सागर व आसपास के ग्रामीणों ने विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया।

whatsapp whatsapp