Skip to content
सूरज मौर्य टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी संवाददाता
मथुरा -शिक्षा मित्र नीतू सिंह द्वारा अपने मानदेय भुगतान के लिए सुबह BSA कार्यालय पहुँच कर भूख हड़ताल पर बैठी , उसके समर्थन में संघ के आहवान पर जनपद के सभी ब्लॉकों से सेकड़ो शिक्षा मित्र धरने पर बैठ गए , शिक्षा मित्रों में अधिकारियों की कार्य प्रणाली को लेकर बहुत अधिक आक्रोश था और यह आक्रोश उस समय और बढ़ गया जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की अनुपस्थिति में मुख्यालय प्रभारी कैलाश चंद शुक्ला ने प्रतिनिधि मंडल को ऑफिस में वार्ता के लिए बुलाया और कहा कि उनको किसी ऐसे प्रकरण की कोई जानकारी नही है ज्ञापन देना हो तो दे जाओ नही तो धरना करो हमें कोई फर्क नही पड़ता ।
इससे आक्रोशित शिक्षा मित्रों ने BSA कार्यालय के चैनल को बंद कर दिया । इस सब की जानकारी जब अपने घरों में बैठे शिक्षा मित्रों को हुई तो एक एक करके शिक्षा मित्र BSA कार्यालय पहुँचने और BSA कार्यालय पर भीड़ भड़ने लगी । शिक्षा मित्रों की बढ़ती संख्या और उनके आक्रोश को देखते हुए मुख्यालय प्रभारी ने पुनः संघठन के प्रति निधि मंडल को वार्ता करने के लिए बुलाया प्रतिनिधि से वार्ता में कैलाश चंद शुक्ला ने कहा कि आज प्रभारी BSA मथुरा में नहीं है कल जैसे ही BSA आते है उनके आते ही नीतू सिंह के मानदेय भुगतान के आदेश कर दिए जाएंगे और एक हफ्ते में इनका 10 महीने का एरियर / मानदेय भुगतान कर दिया जाएगा ।
लेकिन प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि आप यही बात हमें लिखकर दीजिये और शिक्षा मित्रों के बीच जाकर इस बात की घोषणा कीजिये ।

इस पर प्रभारी BSA कैलाश चंद शुक्ला ने शिक्षा मित्रों के बीच पहुँच कर लिखित पत्र देकर , और नीतू सिंह को जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त कराई ।
संघ के जिला अध्यक्ष खेमसिंह चौधरी ने जनपद में शिक्षा मित्रों की समस्याओं से सम्बंधित मांग पत्र भी सौंपा । जिनके समाधान का आश्वासन भी उन्हें मिला ।
धरना प्रदर्शन का संचालन बनी सिंह सागर ने किया , धरने को दीपक गुप्ता , रामकुमार चौधरी , रामवीर सिंह , राजकुमार चौधरी , योगेंद्र सिंह , तेजवीर सिंह , भगवान सिंह , प्रह्लाद सिंह , सुमनलता , सविता डागर आदि ने सम्बोधित किया । धरने में उदय सिंह , धीरज चौधरी , कुसुम , लक्ष्मी यादव , अनिता शर्मा , रेनू , प्रीति यादव , दिगम्बर , गोविंद गुप्ता , संगीता , रीना , मधु , राजेश , सौदान सिंह , रघुवीर , जयपाल , उमेश कुमार , वेदराम , विजय सिंह आदि सेकड़ो शिक्षा मित्र रहे ।