टाइमलाइन न्यूज़ (हिन्दी) के लिए बरेली के लिए चरन सिंह की रिपोर्ट
बरेली। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल बरेली की टीम के द्वारा जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचकर सिटी मजिस्ट्रेट को सोपा गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल रोहित गंगवार ने कहा कि आज भारत के किसी भी प्रदेश में हिंदू सुरक्षित नहीं है। हिंदुओं के सभी त्योहारो पर देश के किसी न किसी हिस्से में हिंदुओं द्वारा निकाली जाने वाली पौराणिक परंपराओं की शोभा यात्राओं पर हमले होते रहते हैं, जिससे हिंदू अपने आप को असहज महसूस करता है, शांत और शालीन स्वभाव वाला हिंदू धर्म कभी भी अराजकता में विश्वास नही करता, लेकिन जब कभी हम पर कोई आक्रमणकारी समुदाय अपना बल दिखाने का प्रयास करता है, तो हम उसका जबाब देना जानते हैं। पिछले दिनों बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में जो दंगा हुआ उसमें हिंदुओं को मारा गया। पहलगाम में सुनियोजित तरीके से आतंकी घटना को अंजाम दिया गया। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ नरसंहार हुआ ये सभी हिंदुओं को भयभीत करने की योजना है, इसलिए हमारी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून को जल्द से जल्द बनाकर देश में लागू किया जाए। इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अमित गंगवार, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला महामंत्री हरीश कुमार, सोमपाल, शिवा राठौर, समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।