Skip to content
टाइमलाइन न्यूज़ (हिन्दी) के लिए बरेली से चरन सिंह की रिपोर्ट
बरेली। हरियाली तीज के दिन कांवड़ियों को भोजन कराना एक शुभ कार्य माना जाता है, कांवड़ यात्रा भगवान शिव की भक्ति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, हरियाली तीज के दिन बरेली में कई स्थानों पर भंडारे आयोजित किए गए, जहां कांवड़ियों को भोजन उपलब्ध कराया गया। इस यात्रा के दौरान कांवड़ियों के लिए भोजन और जल की व्यवस्था कराना एक पुण्य कार्य माना जाता है। इस पुण्य कार्य की भावना को ध्यान में रखते हुए चौबारी स्थित एपेक्स अस्पताल के प्रतिष्ठित डॉक्टर हिर्देश पाल जो कि एपेक्स अस्पताल के संचालनकर्ता भी हैं ने एक विशाल भंडारे का आयोजन किया। कावड़ियों के लिए आयोजित इस भंडारे में उनका सहयोग करने पहुंचे धर्मेंद्र पटेल, अनिल कुमार, बृजेश कुमार, विनय पाल, मनीष पाल, सूरज सक्सैना, कप्तान सिंह, अजय पाल यादव, रविंद्र पाल ने इस मार्ग से गुजरने वाले शिव भक्तों और कांवड़ियों को शुद्ध भोजन परोस कर उनकी सेवा की।
इस अवसर पर डॉक्टर हिर्देश पाल ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें कावड़ियों की सेवा का अवसर मिला है। भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए लंबी यात्रा तय करने वाले कांवड़ियों के लिए हमसे जो हो सका, वह हमने करने का प्रयास किया। हमारे सभी सहयोगी पूरी सेवा भाव से इस कार्य को करने में लगे रहे, हमारी दिली इच्छा है कि भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती का आशीर्वाद समाज के सभी वर्गों पर हमेशा ही बना रहे। कांवड़ यात्रा के दौरान, विशेष रूप से सावन के महीने में, कांवड़ियों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था करने का एक तरीका है। बरेली में भी, हरियाली तीज के अवसर पर कांवड़ियों के लिए जगह जगह भंडारे आयोजित किए गए। जहां उन्हें भोजन और अन्य आवश्यक चीजें प्रदान की गई।