Saturday, 12-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

तालाब निर्माण के 11 वें दिन सहसिया गांव में रहा उत्सव का माहौल

विकल्प संस्था के श्रमदान कार्यक्रम के द्वारा जीवित किया जा रहा तालाब

whatsapp    

बरेली- सूरज मौर्या-विकल्प संस्था द्वारा सहसिया गांव में तालाब निर्माण के लिए चल रहे श्रमदान के ग्यारहवें दिन उत्सव का माहौल रहा। गांव के बच्चों का मन बनने वाले तालाब की कल्पना से ही गदगद था और उन्होंने खुश होकर श्रमदान कर रहे भाई बहनों के ऊपर फूलों की वर्षा की।


संस्था अध्यक्ष राज नारायण ने शहर से श्रमदान के लिए पहुंचे नारायण देव शर्माप को उनको सार्वजनिक स्थानों पर लगी बिजली और पानी बचाने के लिए सम्मानित किया। बिहार कला से आए रिक्शा चालक जितेंद्र को आज तक की सबसे अधिक तेजी से खुदाई करने के लिए पुरस्कृत किया गया। लगातार बड़े हो रहे तालाब की ओर जनता का ध्यान आकर्षित करते हुए संस्था अध्यक्ष राज नारायण ने बरेली की जनता तथा अन्य समाजसेवियों से लगातार श्रमदान में पहुंचने का आग्रह किया तथा अपने प्रिय जनों की स्मृति में इस नए बन रहे तालाब पर अपने पूर्वजों की स्मृति में बेंच लगवाने अपील की है। राज नारायण  ने कहा 5 जून को इस स्थल पर लगने वाला पर्यावरण मेला आकर्षण का केंद्र होगा तथा उस पूरे दिन पर्यावरण के विभिन्न विषयों पर गोष्ठी तथा पर्यावरण की रक्षा करते हुए भी रोजगार सृजन कर रहे युवाओं द्वारा नए स्टार्ट अप भी चर्चा का विषय रहेंगे।


आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से रजत गंगवार, सविता, करिश्मा, कृतिका, नीलम, नेहा, हर्षी, रानी, आकाश, जितेंद्र और नारायण देव आदि का सहयोग रहा।

whatsapp whatsapp