Skip to content
सुभाष चौधरी टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी संवाददाता
बरेली- जिला बरेली की कचहरी पर कुछ सामाजिक संगठन और अधिवक्ता द्वारा 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का काली पट्टी बांध कर विरोध जताया गया।
विरोध करने वाले सुशील गौतम ने कहा की मूर्तियों में प्राण प्रतिष्ठा करने से या मंदिर बनने से न शिक्षा मिलेगीऔर न रोजगार मिल जाएगा न ही इलाज हो जाएगा और न ही लोगों को नौकरी मिलेगी। सुशील गौतम ने कहा भारत में मूर्ति पूजा बहुत बड़ा स्कैम है जो कुछ लोगों को एटीएम साबित होगा जो पैसा निकालने का काम कुछ चंद लोग करेंगे। लोगों को भक्त बनाया जा रहा है विज्ञान इसमें दूर-दूर तक नहीं दिखाई देता।

एडवोकेट बीपी सिंह ने कहा 1947 को देश आजाद हुआ तब डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर ने 22 प्रतिज्ञाएं दी थी और कहा था स्वतंत्रता बंधुत्व आने पर आधारित समाज का निर्माण हो लेकिन कुछ चंद लोग संविधान के विरोध में जाकर 22 प्रतिज्ञाओं का अपमान किया और प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया। ऐसे आयोजन का हम विरोध करते हैं डॉक्टर बाबा साहब ने कहा है कि मैं राम कृष्ण को नहीं मानूंगा यह सब काल्पनिक है हम संविधान को मानने वाले लोग हैं हम भारत के संविधान को मानते हैं मनुस्मृति को नहीं मानते। हम विरोध करते रहेंगे इस मौके पर एडवोकेट के साथ साथ बहुजन मुक्ति पार्टी के मंडल अध्यक्ष सुशील गौतम एवं मंडल प्रभारी एडवोकेट बीपी सिंह, एडवोकेट सिद्धांत गौतम, एडवोकेट गोधन, एडवोकेट नरेश पाल, एडवोकेट सिद्धांत मौर्य एडवोकेट जिज्ञासु आदि मौजूद रहे।