Skip to content
आज फेडरेशन आफ मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ऑफ इंडिया ( एस एम आर ए आई ) के आह्वान पर आज उत्तर प्रदेश मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ने हड़ताल का आयोजन किया यह हड़ताल चार श्रम संहिताओं के विरोध में, न्यूनतम वेतन 26000 रूपये प्रतिमाह करने,एस पी इ एक्ट को लागू करने,दवाओं पर शून्य प्रतिशत जी एस टी लागू करने, स्वास्थ्य सुविधाओं पर जी डी पी का 5% खर्च करने, मेडिकल प्रतिनिधियों का उत्पीड़न जैसे छटनी, तनख्वाह काटना आदि को बंद करना, मेडिकल प्रतिनिधियों तथा उनके परिवार के लिए पर्याप्त स्वास्थ्य बीमा आदि को लागू करने समेत 16 मांगों को लेकर थी.आज के हड़ताल के मुख्य विषय आम श्रमिकों की समस्याएं प्रमुख रूप से रही . इलाहाबाद में यूनाइटेड टावर के पास आज दोपहर 12:00 बजे से मेडिकल प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी करते हुए एक सभा का आयोजन किया l सभा को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष समीर भट्टाचार्य ने कहा कि मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की जायज मांगों की अनदेखी सरकार तथा दवा कंपनियों को नहीं करनी चाहिए. सभा की अध्यक्षता संगठन के इलाहाबाद की अध्यक्ष अश्विनी बजाज का संचालन संगठन के सचिव आलोक तिवारी ने किया. सभा को ऐक्टू राष्ट्रीय सचिव डॉ कमल उसरी ,आलोक त्रिपाठी सुधीर, ब्रजेश मिश्रा,अनूप कुमार तथा अन्य साथियों ने भी संबोधित किया /