Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

वीरों की शहादत को वंदन माटी को नमन के तहत युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन

whatsapp    

सूरज मौर्या टाइमलाइन न्यूज़ संवादाता

बरेली - भारत के पंच प्रण पर आधारित माटी को नमन वीरों को वंदन कार्यक्रम के तहत स्वामी विवेकानंद युवा विभाग समिति (रजि.) द्वारा नेहरू युवा केंद्र बरेली युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से जे.पी.एन. इंटर कॉलेज नवाबगंज बरेली में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।



कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आई.टी.बी.पी. असिस्टेंट कमांडेंट चित्रलेखा शर्मा और प्रवक्ता प्राज्ञ देव उपस्थित रहे, इसके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में कर्मवीर सिंह, के.पी. सिंह, सचिन रस्तोगी, देवेंद्र गंगवार, कॉलेज के प्रधानाचार्य लाल बहादुर शास्त्री आदि उपस्थित रहे। युवा संवाद कार्यक्रम में युवाओं के मध्य अपने विचार रखने एवं देश सेवा में युवाओं की सहकारिता पर विचार रखने के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित एवं युवा समाजसेवी मोहित शर्मा ने अपने विचारों से युवाओं को समाजसेवा के द्वारा देशसेवा के लिए प्रेरित किया।


कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया  कार्यक्रम संयोजन एनवाईवी अरुण देव ने सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया। तत्पश्चात नारी सशक्तिकरण में दर्शाती आईटीबीपी के असिस्टेंट कमांडेंट  चित्रलेखा शर्मा द्वारा जवानों को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई।


आचार्य प्राज्ञ देव "विद्याभास्कर" एवं केपी सिंह द्वारा माटी को नमन वीरों को बंधन कार्यक्रम को विस्तार से बताते हुए माता भूमि, पुत्रो अहम् प्रतिव्या का अनुवाद करते हुए भूमि को माता बताते हुए उसके लिए कार्य करने के लिए जागरूक किया ।


कार्यक्रम में अमृत वाटिका कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण का आयोजन भी किया गया। अंत में सभी अतिथियों को चिन्ह प्रदान कर उनका आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में एन वाई वी विशाल दुर्गेश अजय  विशाल यादव और  आईटीबीपी के जवान उपस्थित रहे।

यहां क्लिक करके हमें  यूट्यूब 

Facebook , टि्वटर इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते हैं।

whatsapp whatsapp