Saturday, 12-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

अनुदेशक विक्रम सिंह ने विद्यालय के 2 अनाथ छात्रों को लिया गोद

ट्वीट कर दी जानकारी, अनुदेशक के इस कार्य के लोग कर रहे सराहना

whatsapp    

सूरज मौर्या बरेली

गोरखपुर- मां-बाप के देहांत होने के बाद अनुदेशक निभाने को तैयार मां-बाप की जिम्मेदारी, कक्षा 7 के 2 छात्रों को लिया गोद।


आप मोबाइल की स्क्रीन पर एक चित्र देख रहे हैं यह चित्र जनपद  गोरखपुर के विकास क्षेत्र चरगवां ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय नारायनपुर में कार्यरत अनुदेशक विक्रम सिंह का है और इनके दोनों साइड खड़े बच्चे कक्षा 7 के छात्र  शैलेश और लक्की है और दोनों ही भाई हैं यह छात्र इसी विद्यालय कक्षा 7 में पढ़ते हैं बच्चे पढ़ाई में बहुत रुचि रखते हैं और पढ़ लिख कर आगे कुछ करना चाहते हैं परंतु इनके ऊपर दुखों का ऐसा पहाड़ टूटा की पढ़ाई बीच में ही छोड़ने की नौबत आन पड़ी। इनकी माता का देहांत कई साल पहले हो चुका था जैसे तैसे पिताजी देखभाल कर रहे थे और बच्चों को पढ़ा रहे थे लेकिन लगभग 3 माह पहले पिताजी का भी देहांत हो गया बच्चों के सर से मां-बाप का साया चला गया और बच्चे अनाथ हो गए। बच्चों की पढ़ाई छूटने की नौबत आ गई तभी उसी विद्यालय में कार्यरत अनुदेशक विक्रम सिंह को बच्चों का ख्याल आया और उन्होंने इन दोनों बच्चों को गोद ले लिया और अब बच्चों की सारी जिम्मेदारी अनुदेशक विक्रम सिंह उठा रहे हैं


 यह जानकारी अनुदेशक विक्रम सिंह ने ट्वीट कर दी है जिसकी सोशल मीडिया पर बहुत सराहना हो रही है अनुदेशक विक्रम सिंह की अगर हम बात करें तो कम्पोजिट विद्यालय नारायणपुर में जुलाई 2013 में इनकी नियुक्ति अनुदेशक के पद पर हुई थी।

whatsapp whatsapp