Skip to content
सुभाष चौधरी वरिष्ठ पत्रकार
बरेली- एम बी इंटर कॉलेज में चल रहे 21वीं वाहिनी एनसीसी, बरेली के कैंप में कैडेटों को एक गोली एक दुश्मन का लक्ष्य साधना सिखाया गया
कैंप कमांडेंट कर्नल अमन नेगी एवं डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल सुधांशु दीक्षित के नेतृत्व में चल रहे इस कैंप में कैडेटों को फायरिंग, ड्रिल, मैप रीडिंग, बाधा दौड़ एवं नेतृत्व विकास आदि का अभ्यास कराया जा रहा है।प्रभारी डॉ अंचल अहेरी ने बताया कि प्रदेश की विभिन्न बटालियनो से कैंप में आई बालिका कैडेटों को थल सैनिक कैंप के लिए तैयार किया जा रहा है इस कैंप का समापन 29 अगस्त 2022 को होगा।

कैंप में कर्नल राजीव सिंह, सूबेदार मेजर आनंद सिंह, लेफ्टिनेंट मनु प्रताप सिंह, लेफ्टिनेंट मुशाहिद रजा, तृतीय अधिकारी अनिल कुमार, सूबेदार शिवराम सिंह, सूबेदार सुरेंद्र कुमार, बीएचएम आशु खत्री, हवलदार जितेंद्र परमार, टीकाराम शर्मा एवं सुधीर वर्मा आदि शामिल रहे।