Skip to content
सुभाष चौधरी टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी संवाददाता
बरेली - बरेली के मढ़ीनाथ में भीम आर्मी बरेली मंडल के संरक्षक छोटेलाल माथुर के आवास पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह ने रुद्रांश डिजिटल लाइब्रेरी का भव्य उद्घाटन किया।

इस अवसर पर उन्होंने बहुजन महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला।

लाइब्रेरी में 68 सीटों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे क्षेत्र के छात्र और युवा शिक्षा के प्रति प्रेरित होकर इसका लाभ उठा सकें। इस उद्घाटन समारोह में भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुलदीप भार्गव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अतुल वाल्मीकि, राजाराम माथुर, मंडल अध्यक्ष विकास बाबू एडवोकेट, डॉ. मेव खुर्शीद, जिला अध्यक्ष दुर्वेश अली अंसारी, रवि कमांडो सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह आयोजन बहुजन समाज के उत्थान में शिक्षा की भूमिका को रेखांकित करता है और समाज के युवाओं को प्रेरणा देने का कार्य करेगा।