Wednesday, 09-04-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

बदायूं- विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षामित्र संगठन ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन

whatsapp    

सूरज मौर्या (टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी संवाददाता)

बदायूं - उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ जनपद बदायूं के जिला अध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में आज 6 अगस्त को जिला अधिकारी बदायूं को ज्ञापन दिया गया, जिसमें मांग की गई कि जनपद में महिला शिक्षामित्र जो मायके में कार्यरत हैं उन्हें ससुराल के निकट के विद्यालय में समायोजित किया जाये तथा पुरुष शिक्षामित्र जो मूल विद्यालय वापस नहीं आ पाए हैं उन्हें विकल्प के आधार पर पास के विद्यालय में समायोजित किया जाये।


शिक्षामित्रों को इस भीषण मंहगाई में इस जीवन यापन करना तथा दूर विद्यालय में जाना बहुत ही मुश्किल हो रहा है, ज्ञात हो विगत 6 वर्षों से शिक्षा मित्रों के मानदेय में कोई वृद्धि नहीं हुई है।


बीएसए साहब से शिक्षामित्रों के समायोजन/ स्थानांतरण तथा आगामी रक्षाबंधन त्यौहार के चलते शीघ्र शिक्षामित्रों के मानदेय भुगतान कराने की मांग की गई।

      इस अवसर पर धर्मपाल सिंह जिला सचिव, श्याम निवास जिला मीडिया प्रभारी, भुवनेन्द्र पाल ब्लॉक अध्यक्ष वजीरगंज ,इरफान अली, बच्चन खां , उदयवीर सिंह, शिव कुमार, महेंद्र सिंह, सुमन राठौर ,रूपवती, राखी दुबे आदि शिक्षामित्र उपस्थित रहे।

whatsapp whatsapp