Skip to content
सूरज मौर्या (टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी संवाददाता)
बदायूं - उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ जनपद बदायूं के जिला अध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में आज 6 अगस्त को जिला अधिकारी बदायूं को ज्ञापन दिया गया, जिसमें मांग की गई कि जनपद में महिला शिक्षामित्र जो मायके में कार्यरत हैं उन्हें ससुराल के निकट के विद्यालय में समायोजित किया जाये तथा पुरुष शिक्षामित्र जो मूल विद्यालय वापस नहीं आ पाए हैं उन्हें विकल्प के आधार पर पास के विद्यालय में समायोजित किया जाये।

शिक्षामित्रों को इस भीषण मंहगाई में इस जीवन यापन करना तथा दूर विद्यालय में जाना बहुत ही मुश्किल हो रहा है, ज्ञात हो विगत 6 वर्षों से शिक्षा मित्रों के मानदेय में कोई वृद्धि नहीं हुई है।

बीएसए साहब से शिक्षामित्रों के समायोजन/ स्थानांतरण तथा आगामी रक्षाबंधन त्यौहार के चलते शीघ्र शिक्षामित्रों के मानदेय भुगतान कराने की मांग की गई।
इस अवसर पर धर्मपाल सिंह जिला सचिव, श्याम निवास जिला मीडिया प्रभारी, भुवनेन्द्र पाल ब्लॉक अध्यक्ष वजीरगंज ,इरफान अली, बच्चन खां , उदयवीर सिंह, शिव कुमार, महेंद्र सिंह, सुमन राठौर ,रूपवती, राखी दुबे आदि शिक्षामित्र उपस्थित रहे।