Saturday, 12-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

पर्यावरण मंत्री ने पर्यावरणविद डॉ. आलोक खरे को किया सम्मानित

whatsapp    

बरेली- मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।पर्यावरण एवं वन मंत्री डा. अरुण कुमार ने पर्यावरणविद डॉ. आलोक खरे को उनके द्वारा किए गए पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए हार और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।गोष्ठी के मुख्य वक्ता बरेली कालेज में वनस्पति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष और पर्यावरणविद डॉ. आलोक खरे ने कहा  सूरज की किरणों से सबसे अधिक कैंसर का खतरा रहता है। इससे स्किन कैंसर भी हो सकता है। वहीं ओजोन परत सूरज की किरणों को एक प्रकार से छनकर धरती पर पहुंचाती है। मुख्य अतिथि डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए जिससे ज्यादा ऑक्‍सीजन का निर्माण हो और ओजोन अणु निर्मित हो सकें।क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि ओजोन परत को नुकसान पहुँचाने वाली वस्तुओं जैसे  एयर कंडीशनर का प्रयोग हमें कम से कम करना चाहिए।।गोष्ठी की अध्यक्षता सत्येंद्र सक्सेना ने की।संचालन सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया। कार्यक्रम में चित्रा जौहरी,सी.ए. राजेन विद्यार्थी,शालिनी, सत्येंद्र सक्सेना, अभय भटनागर, संजय,शकुन अखिलेश कुमार, अभय सिंह भटनागर,  राजीव सक्सेना,अमित सक्सेना, डा. प्रसून जौहरी,अनुज सक्सेना, किशन स्वरूप सक्सेना सहित अनेक लोग शामिल हुए।

whatsapp whatsapp