Skip to content
सूरज मौर्य टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी संवाददाता
बरेली -ब्लॉक संसाधन केंद्र कांधरपुर में एफ एल एन का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है प्रशिक्षण के तृतीय बैच का शुभारंभ आज दिनांक 19 सितंबर को प्रार्थना से किया गया एनसीईआरटी आधारित मुख्यता कक्षा एक व दो की पाठ पुस्तकों में से आज हिंदी भाषा के संबंध में चर्चा व समूह कार्य किया गया प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागी सूरज सक्सेना ने बताया कि यह प्रशिक्षण हमें बच्चों और अच्छे से शिक्षत करने के लिए प्रेरित करेगा।
एआरपी वीरेंद्र सक्सेना ने बताया इस प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षक और शिक्षामित्रों में से 50-50 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसके तहत आज भी 50 शिक्षक शिक्षामित्रों को प्रशिक्षण में बुलाया गया है प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागयों के चार ग्रुप बनाकर ग्रुप बार प्रस्तुतीकरण कराया गया। एस आर जी अनिल कुमार चौवे ने भी ब्लॉक संसाधन केंद्र कांधरपुर पर आकर प्रशिक्षण में आए हुए प्रतिभागियों के समक्ष अपने विचार रखे और ट्रेनिंग को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

प्रशिक्षण में धर्मेंद्र पटेल सूरज सक्सेना नीता जोशी, भारत बाबू , सीमा, प्रियंका, बृजपाल, गजेंद्र , रुकुम पाल, ने उत्साहपूर्वक प्रतिभा किया प्रशिक्षक के तौर पर एआरपी अमिता नारंग व वीरेंद्र सक्सेना उपस्थित रहे