लखनऊ- उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों के लिए अच्छी खबर है सत्र 2022 में उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालय 16 जून से खोलने के आदेश थे अध्यापकों के साथ-साथ शिक्षामित्रों को भी 16 जून से विद्यालय में उपस्थित रहने का आदेश किया गया प्रदेशभर के शिक्षामित्रों में संशय की स्थिति थी कि जून का मानदेय शिक्षामित्रों को मिलेगा या नहीं मिलेगा क्योंकि अब तक शिक्षा मित्रों को 11 माह का मानदेय मिला करता था जिसमें जून का मानदेय उनको नहीं मिला करता था इस बार जब 16 जून से विद्यालय खुले तो शिक्षामित्र संगठन ने सोशल मीडिया के माध्यम से विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया कि जब शिक्षामित्रों को मानदेय नहीं मिलता तो शिक्षामित्र किस आधार पर विद्यालय जाएं परंतु 29 जून को वित्त नियंत्रक के पत्र के अनुसार उत्तर प्रदेश के 130842 शिक्षामित्रों के 15 दिन के मानदेय की धनराशि 654210000 रुपया की ग्रांट जारी कर दी गई है
इसको लेकर शिक्षामित्र ने राहत की सांस ली है अब शिक्षामित्रों को 16 जून से 30 जून तक का मानदेय उनके खातों में जल्द भेज दिया जायेगा।