Skip to content
बरेली ब्यूरो :- कपिल यादव
बरेली। जिले की नकटिया चौकी मे सिपाही पर पीएसी के फॉलोअर और उसके दोस्त ने गोली चलाई थी। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पैर में गोली लगी है। इस दौरान एक सिपाही भी घायल हुआ है। आपको बता दें कि शुक्रवार की रात के बाइक पर पहुंचे दो बदमाश नकटिया चौकी के सामने रुके। एक आरोपी शराब के नशे में चौकी में घुस आया। जब सिपाही ने उसे शराब के नशे में होने पर टोका तो उसने पीछे से सिपाही पर गोली चला दी। गनीमत रही गोली पड़ोस में रखी अलमारी मे लगी जिसके बाद पर सिपाही की पीठ से रगड़कर चली गई जिसमें सिपाही मामूली रूप से घायल हो गया।इसी दौरान गोली चलाने वाला आरोपी चौकी गेट पर खड़े बाइक सवार अपने साथी के साथ फरार हो गया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसएसपी सहित पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों को शिनाख्त कर पुलिस ने शनिवार की सुबह यशपाल और विकास नाम के बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। वही आमिर नाम का सिपाही भी जख्मी हुआ है। पूछताछ में सामने आया कि यशपाल नकटिया स्थित पीएसी की आठवीं वाहिनी में फॉलोअर है और विकास उसका दोस्त है जो पीएसी मे ही तैनात दूसरे फॉलोअर का बेटा है। गोली यशपाल ने ही चलाई थी। पूछताछ के दौरान सामने आया कि दोनों आरोपियों ने रंगबाजी में ये वारदात की। वे दोनों शराब पीने के बाद नकटिया चौकी पहुंचे। विकास बाइक लेकर बाहर खड़ा रहा और यशपाल अंदर चला गया। वहां उसने सिपाही से चौकी इंचार्ज के बारे में पूछा तो सिपाही ने उनके मीटिंग में होने की बात कही और उसे नशे में होना बताकर वहां से जाने को कहा। इसके बाद यशपाल चौकी से बाहर निकला और दो मिनट बाद ही दोबारा वहां पहुंच गया। सिपाही से सही बात न बताने की बात कहकर तमंचे से गोली चला दी।