Saturday, 12-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

पर्यावरण दिवस पर रैली निकाली एवं नुक्कड़ नाटक खेला गया, लोगों को किया जागरूक

whatsapp    

बरेली - 5 जून को हिंदुस्तान स्काउट गाइड की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर एक विशाल रैली विकास भवन से क्षेत्रीय  पार्षद राजेश अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं संस्था के प्रदेश संरक्षक जे सी पालीवाल के निर्देशन मे राजेश अग्रवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने वर्दी में शानदार रैली निकाली।


इस रैली में सुबोध अग्रवाल मुख्यालय आयुक्त बदायूं के जिला कमिश्नर स्काउट डॉक्टर प्रेम सिंह गौतम उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार जनार्दन आचार्य मोहम्मद नबी के नेतृत्व में गौतम बुद्ध पार्क होते हुए गांधी उद्यान पहुंची जहां पर नगर निगम के पर्यावरण अभियंता द्वारा नुक्कड़ नाटक की योग शैड पर व्यवस्था की गई जहां पर जेसी पालीवाल द्वारा लिखित नाटक पर्यावरण करे पुकार नामक नाटक स्काउट गाइड द्वारा प्रस्तुत किया गया, नाटक में 22 कलाकारों ने भाग लिया।


बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों ने बार-बार ताली बजाकर स्काउट गाइड का उत्साहवर्धन किया कार्यक्रम के पश्चात प्रतिभाग करने वाले विद्यालयों को 4 विद्यालयों को हिमांशु सक्सेना सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त अलका मिश्रा द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार पंडित दीनानाथ मिश्र विद्यालय द्वितीय पुरस्कार द्वितीय पुरस्कार संत मंगल पुरी इंटर कॉलेज और जवाहर मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज तृतीय जसवीर सिंह इंटर कॉलेज पुरस्कार सुबोध अग्रवाल द्वारा भेंट किए गए।


जिला संगठन आयुक्त वैभव सक्सैना जिसमें टोली नायक अरुन व्यवस्था में लगी, अदिति सिंह उद्घोष मे लगे नंदलाल का विशेष सहयोग रहा।

whatsapp whatsapp