Skip to content
सूरज मौर्या टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी संवाददाता
बरेली के क्यारा ग्राम में सरकारी अस्पताल का पुराना जर्जर लेंटर तोड़ते समय तीन मजदूर लेंटर से गिर गए। जिसमें से दो को गंभीर चोटें आई हैं। उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।

जिला मेरठ के थाना परतापुर ग्राम अलीनगर निवासी महमूद ने बताया वह पुरानी बिल्डिंगों के लेंटर तोड़ने का काम करता है। उसके साथ उसके साले नफीस व सल्लू भी काम करते हैं। क्यारा में बने पुराने सीएचसी सेंटर की जर्जर इमारत का लेंटर तोड़ रहे थे। लेंटर तोड़ते समय तीन मजदूर अचानक गिर गए। जिसमें नफीस व सल्लू को गंभीर चोटे आई हैं। उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं एक युवक को मामूली चोट आई है।
यहां क्लिक करके हमें यूट्यूब