Friday, 11-07-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

मैट्रिमोनियल साइट से मिला शख्स धोखेबाज, पीड़िता पत्नी ने एसएसपी से की शिकायत

whatsapp    

बरेली ब्यूरो :- कपिल यादव

बरेली। जिले मे एक युवती को मैट्रिमोनियल साइट पर मिले शख्स की छानबीन किए बिना ही उससे शादी करना महंगा पड़ गया। युवती को ससुराल पहुंचकर पता चला कि उसने जिस शख्स से शादी की है वो पहले से ही शादीशुदा है और उसके बच्चे भी है। जिसके बाद पीड़िता आरोपी की पहली पत्नी के साथ एसएसपी से शिकायत करने पहुंची। जिसमें शादी में हुआ खर्च वापस दिलाने और आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग की है। वही पहली पत्नी ने आरोपी पर तीन तलाक देकर दूसरी शादी करने का शिकायती पत्र दिया है। दरअसल शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली कैंसर पीड़िता काएजा नईम ने शादी के लिए मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी जहां उसकी मुलाकात बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के रहने वाले मनजूर हुसैन से हुई। जिसके बाद दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद उनकी बीती 17 जुलाई को शादी हो गई। लेकिन कुछ समय बाद मनजूर की पहली पत्नी रूशी खान ने काएजा को फोनकर बताया कि वह मनजूर की पहली पत्नी है। उनकी शादी 2019 मे हुई थी और उनके बच्चा भी है। जिसके बाद काएजा को धोखाधड़ी का पता चला। सोमवार को पीड़िता मनजूर की पहली पत्नी के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची। जहां उसने शादीशुदा और बच्चा होने की बात छिपाकर उसके साथ शादी की। यह बात उसके परिवार वालों ने भी छिपाई। अब पीड़िता ने शादी में हुआ खर्चा दिलाने और आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है।

whatsapp whatsapp