Sunday, 06-04-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में जिले स्तर पर जूनियर हाई स्कूल लखौरा की छात्रा नीरज ने मारी बाजी

whatsapp    

बरेली - विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में जिले स्तर पर जूनियर हाई स्कूल लखौरा की छात्रा नीरज ने मारी बाजी

 विद्यालय की प्रधान अध्यापिका बीना शर्मा ने बताया ब्लॉक क्यारा के जूनियर हाई स्कूल लखौरा  की छात्रा नीरज कुमारी के न्याय पंचायत, ब्लॉक स्तर और फिर जिले स्तर पर विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पहले CDO बरेली और कैंट विधायक संजीव अग्रवाल सर द्वारा छात्रा नीरज कुमारी को प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया था।


विद्यालय की छात्रा नीरज की  योग्यता से खुश होकर और बच्चों को प्रोत्साहन हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह  द्वारा टैबलेट देने की घोषणा की गई। जो बच्चे जिले स्तर पर प्रथम आये हैं आगे होने वाले कार्यक्रम में टैबलेट देकर सम्मानित किया जाएगा।


इसी क्रम में "हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम" के द्वारा जूनियर हाई स्कूल लखौरा की छात्रा नीरज को जिला पंचायत अध्यक्षया रश्मि पटेल  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह द्वारा टैबलेट देकर सम्मानित किया गया और बधाई एवं शुभकामनाएं भी दीं l


इस कार्यक्रम में विद्यालय के कुशल संचालन एवं उत्कृष्ट कार्य करने हेतु विद्यालय की प्रधान अध्यापिका  बीना शर्मा को भी प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय  सिंह सर द्वारा सम्मानित किया गया।


बीना शर्मा प्रधान अध्यापिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय लखौरा ने बताया कि जिले स्तर पर विज्ञान के मॉडल प्रतियोगिता में भी जूनियर हाई स्कूल लखौरा के छात्र/ छात्राओं को सेकंड पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

 संजय कम्युनिटी हॉल में ड्राइंग प्रतियोगिता में जिले स्तर पर जूनियर हाई स्कूल लखौरा के छात्र उपलक्ष ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर  विद्यालय का नाम रोशन किया l विद्यालय की प्रधान अध्यापिका बीना शर्मा के कुशल नेतृत्व में और समस्त स्टाफ की मेहनत सहयोग से राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय आय छात्रवृत्ति परीक्षा में भी विद्यालय के बच्चों ने जिले स्तर पर, प्रदेश स्तर पर भी अपना परचम लहराया है l अब तक 2017 -18 से 2023 -24 तक जूनियर हाई स्कूल लखौरा के  55 बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर ये छात्रवृत्ति परीक्षा पास कर ली है और प्रत्येक बच्चे को 48-48 हजार रुपए मिल रहे हैं जिससे उनके आगे की पढ़ाई आसानी से हो सकेगी l


बीना शर्मा प्रधान अध्यापिका का कहना है कि हम सब समस्त स्टाफ का प्रयास रहता है कि हमारे स्कूल के सभी बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके l इसके लिए खेल कूद प्रतियोगिता आदि में भी  न्याय पंचायत, ब्लॉक, जिले, और प्रदेश स्तर पर भी हमारे विद्यालय के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने जूनियर हाई स्कूल लखौरा  विद्यालय और अपने जिले बरेली का मान बढ़ाया है निश्चित ही यह हम सब के लिए बहुत ही खुशी और गौरव के पल हैं l इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह सर, खंड शिक्षा अधिकारी पूरन सिंह सर और ब्लॉक, जिले के समस्त शिक्षक साथियों ने बधाई और शुभकामनाएं देकर विद्यालय स्टाफ का हौसला बढ़ाया है

विद्यालय की प्रधान अध्यापिका बीना शर्मा के कुशल संचालन एवं नेतृत्व में स्टाफ में सुंदरलाल सागर, विज्ञान शिक्षिका सुमन दयाल, रुचि अग्रवाल, प्रीति,सू र्य प्रकाश आदि के मेहनत और सहयोग से जूनियर हाई स्कूल लखौरा  विद्यालय के बच्चे  विभिन्न प्रतियोगिताओं  जैसे -विज्ञान, खेल कूद, राष्ट्रीय आय छात्रवृत्ति परीक्षा आदि में अपना परचम लहरा रहे हैं l

इसके लिए विद्यालय की प्रधान अध्यापिका बीना शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कया

whatsapp whatsapp