Sunday, 06-04-2025
नमस्कार टाइमलाइन न्यूज़ हिंदी पोर्टल में आपका स्वागत है। आपको यहां हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91-9927444485, +919411848427 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक पेज को लाईक करें फॉलो करें। अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-9927444485, +91-9411848427

पकिस्तान के मुरी हादसे में मारे गए लोगों के लिए शोकसभा करके श्रृद्धांजलि

whatsapp    

पाकिस्तान- पाकिस्तान के मुरी में हुए हादसे को लेकर पूरी दुनिया में शोक की लहर है। लाहौर में आज भगत सिंह मैमोरियल फाउंडेशन के चेयरमैन इम्तियाज रशीद कुरैशी की मौजूदगी में हादसे में मारे गए लोगों के लिए शोकसभा करके श्रृद्धांजलि दी गई और उनके लिए दुआए मगफिरत पढ़ी गई। 


इस मौके पर डॉ. शाहिद नसीर, हाजी मुश्ताक अहमद भट्टी एडवोकेट, मलिक मुंसिफ अली अवान एडवोकेट, सैयद सबतीन अख्तर बुखारी एडवोकेट, सैयद शमशाद हुसैन कादरी, चौधरी जुबैर अहमद फारूक एडवोकेट, हुमायूं खान शहीद आदि मौजूद रहे।

मुरी में एक दिन पहले भयानक बर्फीले तूफान और बर्फबारी के चलते लाखों पर्यटक फंस गए, जिसमें से दो दर्जन से ज्यादा लोगों की जान चली गई, जिनमें तमाम बच्चे और औरतें भी थे। पर्यटक कारों से भी नहीं निकल पाए कि चारों ओर से बर्फ की मोटी चादर बिछ गई, जिसकी वजह से वे ठंड में अकड़कर जान गंवा बैठे।

whatsapp whatsapp