Skip to content
पाकिस्तान- पाकिस्तान के मुरी में हुए हादसे को लेकर पूरी दुनिया में शोक की लहर है। लाहौर में आज भगत सिंह मैमोरियल फाउंडेशन के चेयरमैन इम्तियाज रशीद कुरैशी की मौजूदगी में हादसे में मारे गए लोगों के लिए शोकसभा करके श्रृद्धांजलि दी गई और उनके लिए दुआए मगफिरत पढ़ी गई।

इस मौके पर डॉ. शाहिद नसीर, हाजी मुश्ताक अहमद भट्टी एडवोकेट, मलिक मुंसिफ अली अवान एडवोकेट, सैयद सबतीन अख्तर बुखारी एडवोकेट, सैयद शमशाद हुसैन कादरी, चौधरी जुबैर अहमद फारूक एडवोकेट, हुमायूं खान शहीद आदि मौजूद रहे।
मुरी में एक दिन पहले भयानक बर्फीले तूफान और बर्फबारी के चलते लाखों पर्यटक फंस गए, जिसमें से दो दर्जन से ज्यादा लोगों की जान चली गई, जिनमें तमाम बच्चे और औरतें भी थे। पर्यटक कारों से भी नहीं निकल पाए कि चारों ओर से बर्फ की मोटी चादर बिछ गई, जिसकी वजह से वे ठंड में अकड़कर जान गंवा बैठे।